रुद्रपुर: कर्ज में डूबे दवा कारोबारी ने फांसी का फंदा लगाकर की खुदकुशी
रुद्रपुर, अमृत विचार। तीन बेटियों की जिम्मेदारी और कारोबार में हो रहे घाटे के बाद कर्ज चुकता नहीं कर पाने के कारण एक दवा कारोबारी ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड नोट में कारोबारी ने अपनी आत्महत्या को बयां किया है। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर 112 पर पुलिस को सूचना मिली कि मूलरूप से त्रिलोकपुरी कल्याणपुरी दिल्ली व हाल निवासी शुभ डेल कॉलोनी थाना ट्रांजिट कैंप के रहने वाले दवा कारोबारी ने आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी सुंदरम शर्मा पुलिस बल के मौके पर पहुंचे और दरवाजा खोलकर देखा कि दवा कारोबारी मरीलाल कांति मंडल का शव बरामद हुआ।
पूछताछ में मृतक की बेटी रजनी मंडल ने बताया कि उसकी मां आरती मंडल, दो बहनें माधुरी मंडल और अक्षत्रा मंडल परिवार के साथ रहते हैं। बताया कि रविवार की सुबह मां पॉश कॉलोनी में घरों में काम करने गई थी और घर पर तीनों बहनें ही मौजूद थी कि पापा ने कमरे में जाकर फांसी लगा ली। थोड़ी देर बाद बहने कमरे में पहुंची तो पापा को फंदे पर लटका हुआ पाया। इसके बाद तीनों बहनों ने पापा को नीचे उतारा।
इस दौरान पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया। जिसमें आत्महत्या करने का कारण ज्यादा कर्जा होना, बेटियों की परवरिश और कारोबार में घाटा होना लिखा हुआ था। पुलिस ने घटना की जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।