बरेली: 456 साल पुरानी रामलीला का 9 अक्टूबर से शुरू होगा मंचन

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मधुवनी के कलाकार रामलीला का करेंगे मंचन

बरेली, अमृत विचार। श्रीरानी महालक्ष्मी बाई रामलीला समिति की ओर से 456 सालों से आयोजित की जा रही रामलीला की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। रविवार को चौधरी मोहल्ला स्थित रामलीला स्थल पर प्रेसवार्ता में समिति के अध्यक्ष और भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य पं. रामगोपाल मिश्रा ने बताया कि 9 अक्टूबर से रामलीला का परंपरागत रूप से मंचन शुरू हो जाएगा। 

18 दिनों तक चलने वाली रामलीला मंचन के लिए इस बार मधुबनी से कलाकारों को बुलाया गया है। बताया कि तुलसी मठ के महंत नीरज नयनदास महाराज, अलखनाथ मंदिर के महंत कालू गिरी और मेयर डॉ. उमेश गौतम की उपस्थिति में गणेश पूजन के साथ रामलीला की विधिवत शुरुआत होगी। इस अवसर पर वन एवं पर्यावरण मंत्री डॉ. अरुण कुमार और पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार मुख्य अतिथि रहेंगे। उन्होंने बताया कि एंड्रॉयड फोन और टीवी के वर्तमान युग के बावजूद पारंपरिक रामलीला के माध्यम से इसे संरक्षित किया जा रहा है। 

26 अक्टूबर तक चलने वाली रामलीला तीन विभिन्न स्थानों पर संपन्न होगी। विराट दशहरा मेला 24 अक्टूबर को बड़ा बाग स्थित श्रीरामलीला मैदान पर समाप्त होगा। जिसमें उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। समिति के उपाध्यक्ष हरी शुक्ल, महामंत्री शिव नारायण, कोषाध्यक्ष प्रभु नारायण तिवारी, अभिषेक मिश्र, कपिल शुक्ल, घनश्याम मिश्र, प्रदीप नारायण बाजपेयी, मेला महाप्रबंधक श्रेयांश बाजपेयी, मेला सुरक्षा प्रभारी ब्रजेश प्रताप सिंह, मीडिया प्रभारी यश चौधरी उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: अस्पताल में ऑपरेशन कराने पहुंची महिला की मौत, लापरवाही का आरोप 

संबंधित समाचार