बरेली: कुतुबखाना के व्यापारियों की फड़-ठेले वालों से फिर ठनी, दुकानें बंद कर धरने पर बैठे

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। कुतुबखाना पुल के नीचे लगने वाले फड़ और ठेले हटाने की मांग को लेकर व्यापारी धरने पर बैठ गए हैं। उनका कहना है कि दुकानों के आगे लगने वाले फड़ और ठेलों की वजह जाम लगा रहता है और ग्राहक उनकी दुकानों तक नहीं पहुंच पाते हैं। साथ ही व्यापारियों ने फड़ और ठेलों को नहीं हटाने पर अनिश्चितकालीन के लिए दुकानें बंद रखने की चेतावनी भी दी है। 

यह भी पढ़ें- प्रधानमंत्री का 12 को बरेली में चेंजओवर, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

दरअसल, कुतुबखाना ओवरब्रिज के निर्माण के साथ ही व्यापारियों की दिक्कतें भी शुरू हो गईं, जो लगातार बढ़ती ही जा रही हैं। कभी कार्यदायी संस्था की लपरवाही व्यापारियों की परेशानी बढ़ा देती है, तो कभी दुकानें बंद करने का फरमान जारी हो जाता है। इसके साथ ही अवैध तरीके से फड़ और ठेले लगाने वाले भी व्यापारियों के लिए परेशानी का सबब बने हुए हैं। पुल का निर्माण शुरू होने के बाद से ग्राहक वैसे ही कम हो गए, ऊपर से उनकी दुकानों के सामने फड़ और ठेले लग जाते हैं। 

जिनसे आए दिन व्यापारियों की उनसे कहासुनी होती रहती है। वहीं आज सुबह भी जब एक शख्स को दुकान से सामने ठेला लगाने से मना किया तो वो व्यापारियों से भिड़ गया और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगा। इससे गुस्साए दर्जनों व्यापारी अपनी दुकानें बंद करके निर्माणाधीन पुल के नीचे धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। व्यापारियों का कहना है कि दुकानों के सामने फड़ और ठेले लगाए जा रहे हैं, जिससे यातायात बाधित होकर जाम लग रहा है और ग्राहक दुकानों तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। 

इस समस्या के समाधान को लेकर कई बार प्रशासन को ज्ञापन सौंपे गए हैं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इस दौरान व्यापारियों ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर फड़ और ठेले वालों को नहीं हटाया गया तो वे अनिश्चितकालीन के लिए अपनी दुकानें बंद रखेंगे।

यह भी पढ़ें- बरेली: लेंटर का मलबा गिरने से फटा स्टेबलाइजर, दो झुलसे

संबंधित समाचार