प्रधानमंत्री का 12 को बरेली में चेंजओवर, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नरेंद्र मोदी उत्तराखंड के दाे दिवसीय दौरे पर जा रहे हैं

बरेली, अमृत विचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 12 अक्टूबर को बरेली (ट्रांजिट) भ्रमण का कार्यक्रम आने के बाद से पुलिस-प्रशासन के साथ सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं। त्रिशूल एयरबेस और एयरपोर्ट के आसपास के एरिया पर एजेंसियां विशेष नजर रख रही हैं। वीवीआईपी कार्यक्रम के लिए पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी सुरक्षा समेत अन्य व्यवस्थाएं बनाने में जुटे हैं। मंडल स्तर के अफसरों की ड्यूटी लगाने की तैयारी चल रही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 अक्टूबर को उत्तराखंड के दाे दिवसीय प्रस्तावित दौरे पर हैं। वह बरेली में चेंजओवर करके पांच हेलीकाप्टरों की सुरक्षा में उत्तराखंड जाएंगे। इधर प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार सोमवार की सुबह दिल्ली से हेलीकाप्टर के ग्रेड-1 और ग्रेड-2 के अधिकारी बरेली पहुंच जाएंगे। जिनकी संख्या 45 बताई जा रही है। अधिकारियों के रुकने के लिए शहर के एक होटल में 30 कमरे बुक कराए गए हैं। सूत्रों ने यहां तक बताया है कि प्रधानमंत्री के दौरे में दिल्ली से आने वाले अधिकारियों के लिए जिला आबकारी अधिकारी को एक लाइजनर अधिकारी नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं। जिससे लाइजनर अधिकारी अपनी देखरेख में राजकीय हेलीकाप्टर के ग्रेड-1 और ग्रेड-2 के अधिकारियों की समुचित व्यवस्थाएं करा सकें। 

एआरटीओ प्रवर्तन को निर्देश जारी किए हैं कि प्रधानमंत्री के भ्रमण के लिए पांच इनोवा कार आरक्षित कराकर उनके वाहन चालक के नाम, मोबाइल नंबर और वाहन संख्या कलेक्ट्रेट स्थित नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय में उपलब्ध करा दें। कलेक्ट्रेट के सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा से जुड़ी एजेंसियों के अधिकारी रविवार की शाम ही बरेली पहुंच गए हैं। वह त्रिशूल के अफसरों के साथ प्रशासनिक अफसरों के साथ बैठक भी कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- बरेली: अंतिम सात दिन में 20 लाख कीमत के दो हजार के नोट जमा हुए

संबंधित समाचार