बरेली: अंतिम सात दिन में 20 लाख कीमत के दो हजार के नोट जमा हुए

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

अब आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालयों में ही बदले जाएंगे नोट, बैंकों में नहीं मिलेगी सुविधा

बरेली, अमृत विचार। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से दो हजार के नोट बदलने के लिए दिया गया सप्ताह भर का अतिरिक्त समय भी शनिवार को खत्म हो गया। हालांकि बैंकों में इस बीच कोई खास भीड़ नहीं दिखी। फिर भी शहर के ही बैंकों में 20 लाख से ज्यादा मूल्य के दो हजार के नोट जमा हो गए।

दो हजार के नोटों को बंद करने की घोषणा के बाद जिले में 41 बैंकों की 418 शाखाओं पांच सौ करोड़ से ज्यादा कीमत के नोट जमा किए गए हैं। इसके अलावा मुरादाबाद, बरेली और आसपास के जिले से अब तक करीब 1235 करोड़ रुपये बरेली के करेंसी चेस्ट में जमा किए गए। बता दें कि एसबीआई और कई दूसरे बैंकों के क्षेत्रीय कार्यालय होने के कारण आसपास के जिलों का पैसा बरेली की करेंसी चेस्ट में जमा किया जाता है।

अंतिम दिनों में भी शहर में एसबीआई की मुख्य शाखा, एचडीएफसी, पीएनबी के साथ दूसरी बैंक शाखाओं में दो हजार रुपये के नोट जमा करने वालों की भीड़ कम दिखी। बैंक स्टाफ के मुताबिक ज्यादातर लोग पहले ही नोट जमा कर चुके थे। लिहाजा इक्का-दुक्का ही लोग नोट जमा करने आए। एलडीएम वीके अरोरा ने बताया कि अब भी अगर किसी के पास नोट रह गया है तो वह उसे डाक विभाग के माध्यम से आरबीआई के क्षेत्रीय कार्यालयों में भेजकर बदल सकता है। अब बैंकों की ओर से दो हजार के नोट नहीं बदले जाएंगे।

ये भी पढ़ें- बरेली: महिला आरक्षण को लोकसभा चुनाव में भुनाने की तैयारी

संबंधित समाचार