बरेली: महिला आरक्षण को लोकसभा चुनाव में भुनाने की तैयारी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

भाजपा विधानसभा क्षेत्र स्तर पर करेगी महिला सम्मेलन, पदयात्रा निकलेंगी

बरेली, अमृत विचार। लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण लागू करने को चुनाव में भुनाने के लिए भाजपा नारी शक्ति अभिनंदन कार्यक्रम की शुरुआत करेगी। इसके तहत विधानसभा क्षेत्रों में महिला सम्मेलन किए जाएंगे जिनके लिए महिला मोर्चा पदाधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई है।

महिला मोर्चा की पदाधिकारी प्रत्येक बूथ पर पद यात्रा निकालकर महिलाओं को महिला आरक्षण बिल के बारे में बताकर उन्हें महिला सम्मेलनों हिस्सा लेने के लिए तैयार करेंगी। इसी क्रम में रविवार को जिलाध्यक्ष पवन शर्मा की अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय में हुई बैठक में मुख्य अतिथि जिला प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि 19 अक्टूबर को अनुसूचित वर्ग का क्षेत्रीय सम्मेलन होना है, इसके लिए बरेली जिले से 15 हजार लोग शामिल होंगे। उन्होंने नारी शक्ति अभिनंदन कार्यक्रम को भी सफल बनाने पर जोर दिया।

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद संतोष गंगवार ने कहा कि भाजपा ने हमेशा अनुसूचित वर्ग के लोगों का सम्मान किया है। देश में नारी सम्मान आदिकाल से होता आया है। जिलाध्यक्ष ने अनुसूचित वर्ग के सम्मेलन के लिए कार्यकर्ताओं को जनसंपर्क में जुटने को कहा। बताया, नारी शक्ति अभिनंदन कार्यक्रम 12 से 31 अक्टूबर तक होना है। इस अवसर पर विधायक डॉ. डीसी वर्मा, विधायक डॉ. एमपी आर्य, पूर्व विधायक बहोरन लाल मौर्य, पूर्व विधायक छत्रपाल सिंह गंगवार, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष वीरेंद्र गंगवार वीरू, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत पटेल, सोमपाल शर्मा, मेघनाथ सिंह कठेरिया, डॉ. निर्भय गुर्जर, वीरपाल गंगवार, चंचल गंगवार, जिला मीडिया प्रभारी अंकित महेश्वरी, अंकित शुक्ला, डॉ. नरेंद्र गंगवार, डॉ. मनोज गुप्ता, स्वाति सिंह, विनोद दिवाकर, देवेंद्र सक्सेना आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: लंपी रोग से बचाव को बार्डर पर पशुओं की आवाजाही पर रहेगी नजर

संबंधित समाचार