पितृपक्ष के बाद मध्य प्रदेश चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करेगी कांग्रेस : कमलनाथ 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

भोपाल। मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रमुख कमलनाथ ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा पितृपक्ष की अवधि के बाद करेगी। पितृपक्ष के दौरान हिंदू अपने पूर्वजों को श्रद्धांजलि देते हैं।

इस वर्ष यह 29 सितंबर को शुरू हुआ और 14 अक्टूबर को समाप्त होगा। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पहले ही राज्य के 230 विधानसभा क्षेत्रों में से 136 के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। कमलनाथ ने संवाददाताओं से कहा कि कांग्रेस की सूची "श्राद्ध" (पितृपक्ष के लिए एक और शब्द) के बाद जारी की जाएगी।

उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता ने भाजपा सरकार को हटाने का फैसला कर लिया है। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होगा जबकि मतगणना तीन दिसंबर को होगी। 

ये भी पढ़ें- अजित पवार ने खुद को राकांपा का अध्यक्ष बताया, शिंदे सरकार में शामिल होने के कदम का किया बचाव

संबंधित समाचार