रुद्रपुर: पंतनगर इलाके से चोरी हुआ ट्रक बरामद, एक आरोपी दबोचा
रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना पंतनगर इलाके से हुए ट्रक चोरी प्रकरण का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। जबकि दूसरे आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है। वहीं पुलिस ने चोरी हुआ ट्रक भी बरामद किया है।
मंगलवार को खुलासा करते हुए एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल और सिडकुल चौकी प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि 9 अक्टूबर को एलायंस कॉलोनी निवासी सूरज कालरा ने थाना पंतनगर में सूचना दी थी कि उसका ट्रक सिडकुल की एक कंपनी में खड़ा था जो कुछ देर बाद चोरी हो गया। सूचना मिलते ही सिडकुल चौकी प्रभारी ने अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगालना शुरू किया।
पुलिस ने सुरागरसी के आधार पर ग्राम बम्मनपुरा खजुरिया रामपुर यूपी निवासी नाजिर खान को सिडकुल परिसर से गिरफ्तार कर लिया और उसकी निशानदेही पर चोरी हुआ ट्रक बरामद कर लिया है। पूछताछ में पकड़े गए आरोपी ने बताया कि चोरी को अंजाम देने में उसका साथ रेशमबाड़ी रुद्रपुर निवासी शकील नाम के युवक ने दिया था। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। एसपी सिटी ने बताया कि पुलिस ने वारदात के चौबीस घंटे के अंदर ही ट्रक चोरी का खुलासा कर दिया।
