पीलीभीत: कानून व्यवस्था ध्वस्त, सर्राफा व्यापारी को गनप्वाइंट पर लेकर 25 लाख की लूट...जानिए मामला
पीलीभीत/न्यूरिया, अमृत विचार। दुकान बंद कर घर जा रहे सर्राफा व्यापारी को असलाह से लैस दो बदमाशों ने रोक लिया। इसके बाद करीब 25 लाख का नगदी जेवरात लूट ले गए। भागते वक्त फायरिंग भी की गई। पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है।
न्यूरिया थाना क्षेत्र के मानपुर गांव के निवासी दयाशंकर ने बताया कि चार साल से वह बिथरा अड्डे पर सर्राफा की दुकान करते है। मंगलवार देर शाम दुकान बंद करके नगदी जेवरात लेकर बाइक से घर जा रहे थे। रास्ते में पहले से घात लगाए बैठे बाइक सवार दो बदमाशों ने करीब पांच किलोमीटर आगे ओवर टेक करके रोक लिया।
इसके बाद दोनों ने तमंचे के बल पर धमकाते हुए मारपीट की और दोनों बैग लूट ले गए। बैग में 50 हजार रूपए और 25 लाख रुपए के जेवरात लूट लिए। इसकी सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जानकारी की। मगर बदमाश बनकटी रोड पर भाग गए। पुलिस मामले की छानबीन कर चुकी है।
भागते वक्त गोली भी चलाई
पीड़ित ने बताया कि घटना के बाद आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की गई तो उन्होंने तमंचे से फायर किया। जिसकी वजह से पीड़ित रुक गया। दो माह पूर्व भी दुकान में चोरी हुई थी। इसकी रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस ने फाइनल रिपोर्ट लगा दी थी। इसी वजह से दुकान का सामान लेकर घर जाने लगे थे।
इस तरह की घटना शर्मनाक है। दिवाली का समय नजदीक है। ऐसे में सर्राफा व्यापारियों से पुलिस अफसर बैठक कर रणनीति बनाई। सुरक्षा बंदोबस्त सख्त किए जाए--- शैली अग्रवाल, महामंत्री, सर्राफा एसोसियेशन।
कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है। पुलिस चौराहों पर मोबाइल खेल रही है और व्यापारी लूट का शिकार हो रहा है। अफसर घटना का जल्द खुलासा करें, वरना व्यापार मंडल आंदोलन को बाध्य होगा--- अनूप अग्रवाल, जिला अध्यक्ष, व्यापार मंडल।
लूट की सूचना मिली है। मौके पर पुलिस गई है। मामले की छानबीन करा रहे है। जल्द खुलासा किया जाएगा--- प्रतीक दहिया, सीओ सदर।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: ट्रांसफार्मर से लगा करंट, संविदाकर्मी की मौत, ड्यूटी निपटाकर घर वापस जाते वक्त हुआ हादसा..जानिए मामला
