लखनऊ: यूपी एसटीएफ को मिली बड़ी सफलता, 300 करोड़ की ड्रग्स रिकवरी के फरार दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। एसटीएफ ने बाराबंकी से महाराष्ट्र के दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया। ये दोनों तस्कर बाराबंकी के रास्ते से नेपाल भागने की फिराक में थे। बाराबंकी के बहराइच मोड़ से दोनों की गिरफ्तारी हुई है। बताया जा रहा है कि ये दोनों ड्रग तस्कर मुंबई में 300 करोड़ की 150 किलोग्राम ड्रग्स की बरामदगी में फरार चल रहे थे।

दोनों ही ड्रग तस्करों को पुणे की क्राइम ब्रांच और यूपी STF ने संयुक्त अभियान चलाकर गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों की पहचान महाराष्ट्र के नासिक के रहने अभिषेक बिलास बालकवड़े और मुंबई के ही रहने वाले मोतीश्री नगर के अनिल पाटिल के रूप में की गई है। इनके पास से पुलिस को 6 डेबिट कार्ड, मोबाइल फोन और 2100 रुपए मिले हैं। 
यूपी एसटीएफ के एसपी विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि इन ड्रग तस्करों की काफी दिनों से पुलिस को तलाश थी। फिलहाल इन दोनों से ही पूछताछ की जा रही है। 

यह भी पढ़ें: प्रयागराज: अधिकार क्षेत्र से परे कार्य करने पर हाईकोर्ट ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के खिलाफ की तल्ख टिप्पणी

संबंधित समाचार