पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड की पाकिस्तान में हत्या, जानिए कौन था आतंकी शाहिद लतीफ

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

लाहौर। भारत का एक और मोस्ट वांटेड आतंकी शाहिद लतीफ पाकिस्तान में मारा गया। लतीफ़ की सियालकोट में अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। लतीफ 2016 में पठान कोट एयरफोर्स स्टेशन पर हुए हमले का मास्टरमाइंड था। वह स्टेशन पर हमला करने वाले चार आतंकियों को पाकिस्तान से निर्देश दे रहा था। इस हत्या से जैश-ए-मोहम्मद को बड़ा झटका लगा है।

बताया जा रहा है कि शाहिद लतीफ ने ही सियालकोट हमले का समन्‍वय किया था। उसी ने जैश के 4 आतंकियों को पठानकोट में हमला करने के लिए भेजा था। शाहिद लतीफ को नवंबर 1994 में भारत में अरेस्‍ट किया गया था। उस पर आतंकी गतिव‍िधि को अंजाम देने का आरोप था। उसे यूएपीए के तहत अरेस्‍ट किया गया था। भारत में जेल की सजा काटने के बाद उसे साल 2010 में वाघा बार्डर के जरिए पाकिस्‍तान डिपोर्ट कर दिया गया था।

शाहिद लतीफ पर 1999 में इंडियन एयरलाइंस के विमान को हाईजैक करने का भी आरोप है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी की जांच में पता चला था कि भारत छोड़ने के बाद शाहिद एक बार फिर पाकिस्तान में जिहादी फैक्ट्री में शामिल हो गया था। भारत सरकार ने उसे वांछित आतंकवादियों की सूची में शामिल किया था। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई उनकी सुरक्षा में लगी थी लेकिन अज्ञात बंदूकधारियों ने उनकी हत्या कर दी। पिछले कुछ दिनों में पाकिस्तान में कई आतंकी मारे गए हैं।

ये भी पढ़ें:- Shadow work : आपको टिकटॉक स्व-सहायता प्रवृत्ति से सावधान क्यों रहना चाहिए

संबंधित समाचार