बहराइच: डीएम का स्वागत कर रहीं हैं बलहा विधायक! क्षेत्र में लगे पोस्टर को बताया विपक्ष की साजिश

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले के बलहा विधायक की ओर से डीएम के स्वागत का बोर्ड विधानसभा क्षेत्र में जगह जगह लगा हुआ है। इस पर बुधवार को विधायक ने अपनी सफाई पेश करते हुए इसे विपक्षियों का साजिश बताया है। बलहा विधायक सरोज सोनकर के साथ जिलाधिकारी मोनिका रानी का स्वागत करने का बोर्ड मिहीपुरवा क्षेत्र  में जगह जगह लगा हुआ है।

 

मंगलवार को जिलाधिकारी तहसील में नव निर्मित भवन का निरीक्षण करने गई थी। उससे पूर्व जगह डीएम के स्वागत में विधायक द्वारा बोर्ड लगा है। यह देख लोगों में हड़कंप मच गया। आम लोग द्वारा इसे प्रोटोकाल का का उल्लंघन बताया जा रहा है। विधायक के साथ डीएम के स्वागत का बैनर और वीडियो जिले भर में वायरल हो गया है।

इस मामले में विधायक ने अपना बयान जारी किया है। विधायक ने कहा कि डीएम के स्वागत का बोर्ड किसी कार्यकर्ता ने अति उत्साह में किया होगा। उन्होंने बताया कि विपक्षी पार्टी या मेरे शत्रु के किसी व्यक्ति द्वारा ऐसा किया गया है। उन्होंने बताया कि उनके द्वारा स्वागत का बोर्ड नहीं लगाया गया है।

यह भी पढ़ें:-‘इंडिया’ में शामिल होने संबंधी खबरें फर्जी, बोलीं मायावती- सतर्क रहें समर्थक

संबंधित समाचार