लखनऊ में भी प्रतिबंधित संगठन PFI के खिलाफ NIA की छापेमारी जारी, राजधानी के इस मोहल्ले में हो रही रेड...

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। देश के विभिन्न राज्यों के अलावा यूपी के कई जिलों में सुबह से ही एनआईए की छापेमारी जारी है। सूत्रों के मुताबिक एनआईए लखनऊ के मदेयगंज इलाके के बड़ी पकरिया इलाके के एक ही मोहल्ले के तीन घरों छापेमारी कर रही है। एनआईए की छापेमारी के दौरान पूरे इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

पूरे इलाके को सुरक्षाकर्मियों ने घेर लिया है। किसी अनहोनी के मद्देनजर मोहल्ले के आसपास बड़ी संख्या में पैरा मिलिट्री फोर्स के जवान व पुलिसकर्मी तैनात किये गए हैं। आपको बता दें कि राजधानी लखनऊ के अलावा उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों मसलन बाराबंकी, बहराइच, सीतापुर, हरदोई में भी nia की छापेमारी जारी है। इसके अलावा राजस्थान, महाराष्ट्र और दिल्ली समेत करीब दर्जन भर जगहों पर एनआईए छापेमारी कर रही है।

आपको बता दें कि PFI को केंद्र सरकार ने 2022 में यूएपीए कानून के तहत बैन कर दिया है। बता दें एनआईए को खुफिया इनपुट मिले हैं कि चोरी छिपे पीएफआई के लोग देश विरोधी गतिविधि में संलिप्त है। 

यह भी पढ़ें: ‘इंडिया’ में शामिल होने संबंधी खबरें फर्जी, बोलीं मायावती- सतर्क रहें समर्थक

संबंधित समाचार