रामपुर: टैंपों चालकों ने लगाया पालिका अफसरों पर अवैध वसूली का आरोप, किया हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

सुविधा शुल्क लेने पर भड़के टैंपो चालक, चालकों ने पालिका अधिकारियों पर लगाए गंभीर आरोप

रामपुर, अमृत विचार। पायल होटल के सामने बने टैंपो स्टैंड चालकों ने पालिका अफसरों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। चालकों का आरोप है कि स्टैंड को बंद कर दिया गया है। लेकिन इसके बाद भी दबंग लोग मनमानी तरीके से अवैध वसूली कर रहे हैं। उन्होंने पालिका अफसरों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कुछ अधिकारियों की शह पर कार्य को अंजाम दिया जा रहा है, जिसे वह कतई बदर्शत नहीं करेंगे। इस मामले की शिकायत उन्होंने जिलाधिकारी से भी की है।

बुधवार की सुबह टैंपो चालक यूनियन के अध्यक्ष अबरार हुसैन के नेतृत्व में तमाम चालक एकत्र होकर विकास भवन स्थित पायल होटल के पास पहुंचे। जहां उन्होंने दंबग लोगों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इसके बाद वह जुलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट की ओर चल दिए।

अध्यक्ष अबरार हुसैन ने कहा कि प्रदेश सरकार की ओर से तीन चार माह पहले सभी स्टैंड को बंद कर दिया है। लेकिन अभी भी कुछ लोग चालकों से अवैध रूप से वसूली कर रहे हैं। पूर्व में भी मामले की शिकायत की गई, लेकिन उसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने पालिका अफसरों पर आरोप लगाए कि मिलीभगत से चालकों से अवैध वसूली की जा रही है। नहीं दिए जाने से जान से मारने की भी धमकी दी जा रही है। चालकों ने कार्रवाई किए जाने को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।

ये भी पढ़ें:- अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस पर विशेष: मनोबल को ऊंचा रखकर हर क्षेत्र में परचम लहरा रहीं रामपुर की बेटियां

संबंधित समाचार