लखीमपुर-खीरी: पड़ोसी ही निकला छात्रा का कातिल, मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दबोचा
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। मदरसे से पढ़कर घर आ रही 13 वर्षीया छात्रा की हत्या मामले में बुधवार की रात पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया। मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से आरोपी घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी छात्रा का पड़ोसी है। एसपी का दावा है कि आरोपी ने दुष्कर्म में असफल रहने पर छात्रा की गला दबाकर हत्या की थी।
एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि घटना के खुलासे में लगी टीमों को जानकारी मिली की छात्रा का पड़ोसी सद्दाम घटना के दिन गन्ने के खेत के आसपास देखा गया था। सर्विलांस सेल की मदद से जब लोकेशन देखी गई तो वह भी आसपास की ही निकली। इस पर पुलिस का शक उस पर गहरा गया और तलाश में जुट गईं।
बुधवार की रात सद्दाम की लोकेशन गांव के निकट मिली। लोकेशन के आधार पर तिकुनिया पुलिस और क्राइम ब्रांच ने उसकी घेराबंदी की। पुलिस को देखते ही उसने फायर कर दिया। जवाब में पुलिस ने भी गोलियां चलाई। एक गोली सद्दाम के पैर में लगी और वह घायल होकर गिर गया। पुलिस ने उसे दबोच लिया और सीएचसी निघासन में भर्ती कराया। उसके बाद उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया।
एसपी ने बताया कि सद्दाम की पत्नी चार साल पहले उसे छोड़कर चली गई। सद्दाम को छात्रा के बारे में पूरी जानकारी थी। रविवार शाम सद्दाम रास्ते में छात्रा का इंतजार कर रहा था। मदरसे में छुट्टी होने पर घर जा रही छात्रा को आरोपी ने रास्ते में रोक लिया और बहला-फुसला कर गन्ने के खेत के पास ले गया। सके बाद उसे गन्ने के खेत में ले जाने की कोशिश करने लगा। छात्रा जा नहीं रही थी।
इस पर आरोपी मुंह दबाकर छात्रा को खेत के अंदर खींच ले गया और दुष्कर्म की कोशिश करने लगा। छात्रा ने विरोध कर शोर मचाया तो गुस्साये आरोपी ने उसके चेहरे पर कई वार किए जिससे वह घायल हो गई थी। इसके बाद भी छात्रा काबू में नहीं आई। सद्दाम को लगा कि छात्रा का शोर सुनकर कोई आ सकता है। इस पर उसने छात्रा की गला दबाकर हत्या कर दी और भाग गया। एसपी का दावा है कि आरोपी सद्दाम ने अपना जुर्म कबूल किया है।
इंसेट
सोमवार को मिला था छात्रा का शव
थाना सिंगाही क्षेत्र के एक गांव की 13 वर्षीया छात्रा रविवार को कोतवाली तिकुनिया के पड़ोसी गांव स्थित मदरसे से पढ़कर घर जा रही थी, लेकिन घर नहीं पहुंची। अगले दिन छात्रा का शव कोतवाली तिकुनिया क्षेत्र में एक गन्ने के खेत में मिला था। उसके कपड़े अस्त-व्यस्त थे और चेहरे पर गंभीर चोटें थीं। इससे क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई थी।
पुलिस ने मंगलवार को पोस्टमार्टम कराया था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में छात्रा की गला दबाकर हत्या होने की पुष्टि की गई थी। दुष्कर्म की आशंका होने पर डाक्टरों ने स्लाइड बनाकर जांच के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला भेजी है, जिसकी रिपोर्ट अभी नहीं आई है। बुधवार को छात्रा के पिता ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दुष्कर्म न आने पर सवाल उठाऐ थे। उन्होंने लखनऊ के डाक्टरों के पैनल से दोबारा पोस्टमार्टम की भी मांग की थी।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: बाघ की दहशत कैसे कटे धान, खेत पर नहीं पहुंच रहे मजदूर और किसान
