Bihar Train Accident: नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस रेल हादसे में Etawah के तीन जैन तीर्थयात्री बाल-बाल बचे, गुवाहाटी जा रहे थे

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस रेल हादसे में इटावा के तीन जैन तीर्थयात्री बाल-बाल बचे।

नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस रेल हादसे में इटावा के तीन जैन तीर्थयात्री बाल-बाल बचे। तीनों दीक्षा समारोह में शामिल होने के लिए इटावा से गुवाहाटी जा रहे थे। तीनों के सलामती की खबर मिलने पर परिजनों ने ईश्वर के प्रति धन्यवाद दिया।

इटावा, अमृत विचार। बिहार के रघुनाथपुर में दुर्घटनाग्रस्त हुई नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस में इटावा के तीन तीर्थ यात्री बाली बाल बचे। तीनों यात्रियों की कुशलक्षेम जानने के लिए उनके परिवार के लोग काफी परेशान रहे। सलामती की खबर मिलने पर सभी ने ईश्वर के प्रति धन्यवाद दिया। 

कुनेरा जैन मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष अरविंद जैन, सुनील जैन कोरियर और नवीन जैन आचार्य एवं इटावा  गौरव प्रमुख सागर जी महाराज की 23वीं दीक्षा समारोह में सम्मलित होने के लिए नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस से गुवाहाटी जा रहे थे।  ट्रेन बिहार में रघुनाथपुर जिला में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। ये यात्री बोगी नंबर बी 8 में सवार थे।

बोगी हादसे में टेढ़ी होकर प्लेटफार्म में घुस गई थी। इसके बाद वाली बोगियां पलट गई। आचार्य श्री के आशीर्वाद से बाल-बाल बच गये। इन तीनों को कहीं भी खरोच तक नहीं आई, रेलवे ने इटावा के तीनों जैन तीर्थयात्रियों सहित अन्य यात्रियों को ट्रेन परिवर्तित करके उन्हें दूसरी रेलगाड़ी से गुवाहाटी तक भेजने का प्रबंध किया है।

विश्व जैन संगठन अध्यक्ष आकाशदीप जैन ने बताया इटावा शहर निवासी तीनों जैन श्रद्धालु लोग सकुशल गुवाहाटी की ओर रवाना हो चुके हैं। तीनो श्रद्धालुओं ने ट्रेन हादसा होने के बावजूद भी मानव सेवा के प्रति इतना सद्भाव रहा कि यह लोग जो भी खाना-पीना बनाकर ले जा रहे थे। उन्होंने अपना सारा खाना पीना दुर्घटना में घायल लोगों को बांट दिया। उनकी सेवा में पूरे तन्मयता के साथ भगवान महावीर का संदेश का अनुसरण किया।

 

 

संबंधित समाचार