गोरखपुर में हाथी ने महावत को जमीन पर पटका, पहले भी ली थी तीन लोगों की जान
गोरखपुर, अमृत विचार। सुधारने के लिए विनोद वन में रखे गए हाथी ने शुक्रवार को अपने महावत को जमीन पर पटक दिया। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। बताते चलें की इस हाथी ने पहले भी 16 फरवरी को चिलुआताल थाना के मोहम्मदपुर माफी गांव में पूजन उत्सव के दौरान दो महिलाओं और एक बच्चे को पैरों तले कुचल दिया था, जिसमें तीनों की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से हाथी को सुधारने के लिए विनोद वन में रखा गया था। महावत को पटकने की घटने के बाद कड़ी मशक्कत से हाथी पर काबू पाया जा सका है।
ये भी पढ़ें -भाजपा सदैव से राजनीति में महिला भागीदारी की पक्षधर रही: आरपीएन सिंह
