पीलीभीत: दुष्कर्म के आरोपी को ले जा रही एंबुलेंस कंबाइन से टकराई, दो घायल...जानिए मामला

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

संसारपुर/पीलीभीत, अमृत विचार। पिछले माह पीलीभीत की दियोरियाकलां कोतवाली पुलिस द्वारा दुष्कर्म के आरोप में चालान कर कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजे गए बंदी को बीमारी के चलते इलाज को लखनऊ ले जा रही एंबुलेंस कंबाइन से टकरा गई।

हादसा थाना मैलानी क्षेत्र के ग्राम लाल्हापुर के निकट हुआ। जिसमें बंदी वा एक सिपाही घायल हो गया।  घायलों को सीएचसी गोला भेजा, जहां से गम्भीर हालत होने पर लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

बता दें कि  गोला खुटार नेशनल हाईवे पर ग्राम लाल्हापुर के निकट गुरुवार देर रात पीलीभीत जेल से बीमार बंदी को लखनऊ मेडिकल कालेज लेकर जा रही एक एम्बुलेंस की कंबाइन से टक्कर हो गई। संसारपुर पुलिस चौकी प्रभारी प्रभात कुमार गुप्ता ने बताया कि पीलीभीत जेल में बंद बंदी धर्मेंद्र पुत्र रामबरन की हालत में सुधार न होता देख चिकित्सकों की टीम ने उसे लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया था।

एंबुलेंस में सवार डिंकु और सहायक पवन कुमार पुत्र धर्मेंद्र को हल्की चोटें आई। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज चल रहा है। गम्भीर रूप से घायल बंदी धर्मेंद्र कुमार को कॉन्स्टेबल अंकुश तोमर दूसरी एम्बुलेंस से लखनऊ रवाना हो गए । अन्य दो घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

पीलीभीत जेल में तीन सितंबर को दुष्कर्म के मामले में एक व्यक्ति जेल भेजा गया था। उसका हिमोग्लोबिन काफी कम हो रहा था। उसे दो सिपाही एंबुलेंस से लेकर लखनऊ जा रहे थे। जानकारी मिली है कि एंबुलेंस का एक्सीडेंट हो गया है।  मामले को लेकर विस्तार से पता कराया जा रहा है। सिपाही और बंदी की हालत खतरे से बाहर बताई गई है---संजय कुमार, प्रभारी जेल अधीक्षक।

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: बाढ़ पीड़ित दिल्ली गए और वरुण को सुनाया दुखड़ा, फिर जानिए कैसे की मदद?

संबंधित समाचार