काशीपुर: मंगेतर के नंबर पर वीडियो भेजकर रिश्ता तुड़वाने का आरोप
काशीपुर, अमृत विचार। कोर्ट ने शादी से पहले दहेज की मांग करने व मंगेतर के मोबाइल पर पर फोटो, वीडियो भेजकर रिश्ता तोड़़वाने के मामले में पुलिस ने चार आरोपनियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए है।
एक महिला ने अपने अधिवक्ता अब्दुल सलीम के माध्यम से कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर कहा कि उसने अपनी पुत्री का अब से लगभग 4 वर्ष पूर्व रिहान निवासी चांदपुर जिला बिजनौर, यूपी के साथ रिश्ता तय किया था। रिश्ता होने के बाद से रिहान उसकी पुत्री के साथ मोबाईल पर बाते व वीडियो कॉल आदि करने लगा।
आरोप है कि युवक व उसके परिजनों ने शादी से पूर्व ही बतौर दहेज पांच लाख रुपये की मांग की। जिस पर पीड़िता ने असमर्थता जताई। तब रिहान उसकी मां तथा काशीपुर निवासी मौसी और मौसा आदि ने धमकी देकर कहा कि तुम दहेज की मांग को पूरा नहीं करोगे, तो हमने वीडियो फोटो आदि बनाये हैं।
उसे हम सोशल मीडिया में डालकर लड़की को बदनाम कर देंगे। जिसके बाद कुछ जिम्मेदार लोगों द्वारा समझौता करा दिया गया। तब उसने अपनी पुत्री का रिश्ता अन्य जगह तय कर दिया। लेकिन रिहान ने उसकी पुत्री को बदनाम करने की नियत से युवती के मंगेतर के मोबाइल नंबर पर फोटो वीडियो आदि भेज दिये। जिस कारण उसकी पुत्री का रिश्ता टूट गया। मामले में पीड़िता ने पुलिस में भी शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होने पर मजबूरन उसे कोर्ट की शरण में जाना पड़ा। कोर्ट ने मामले में मुकदमा दर्ज करते हुए जांच के आदेश दिए है।