मुरादाबाद : शहर में मिट्टी के ढेर से आवागमन प्रभावित, कई जगह मैनहोल खुला होने से हादसे का डर

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रामगंगा विहार, बुध बाजार, आशियाना, सिविल लाइंस समेत अन्य क्षेत्रों में खोदे गए गड्ढे

मुरादाबाद, अमृत विचार। महानगर में जलनिगम की ओर से सीवरेज पाइप लाइन बिछाने के कार्य के लिए सड़कों की खोदाई कर आवागमन प्रभावित कर दिया गया है। मुख्य मार्ग के अलावा रामगंगा विहार, आशियाना, बुध बाजार, सिविल लाइंस समेत अन्य क्षेत्रों में कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों और ठेकेदारों की लापरवाही लोगों पर भारी पड़ रही है। बुध बाजार में नगर आयुक्त की ओर से बिजली विभाग द्वारा जर्जर तारों को भूमिगत करने की डेडलाइन रविवार को खत्म हो रही है। लेकिन काम अभी भी अधर में है।

महानगर के कई मोहल्लों रामगंगा विहार, आशियाना, एमडीए कॉलोनी आदि में लंबे समय से सीवरेज पाइप लाइन बिछाने का काम जलनिगम की ओर से कराया जा रहा है। केंद्र की एजेंसी सीएंडडीएस इस कार्य को करा रही है। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत स्कॉडा परियोजना में बिजली के तारों और खंभों को हटाकर इसे भूमिगत करने की सुस्त चाल से कार्यदायी संस्था को कई बार फटकार लगने पर भी स्थिति जस की तस है। नगर विधायक, महापौर, विधान परिषद सदस्यों की नाराजगी के अलावा जिलाधिकारी और नगर आयुक्त भी फटकार लगा चुके हैं।

नगर आयुक्त ने 27 सितंबर को नगर निगम की बोर्ड बैठक में 15 अक्टूबर तक महानगर में सड़कों को गड्ढामुक्त करने और बुध बाजार में अधूरे कार्य को 15 अक्टूबर तक पूरा कराने की घोषणा की थी। नगर आयुक्त की डेडलाइन रविवार को पूरी हो रही है। लेकिन बुध बाजार में अभी भी जहां तहां सड़कें खोद कर छोड़ी गई हैं। बाजार में जर्जर बिजली के तार भी लटके हैं।

इससे दशहरा के दिन प्रतिमा विसर्जन के समय हादसे का खतरा हो सकता है। वार्डों में भी टूटी सड़कों से नवरात्रि में देवी मंदिरों पर आने वाले भक्तों को परेशानी होगी। प्रतिमा विसर्जन शोभायात्रा भी इन टूटी सड़कों से होकर गुजरेगी। इसे देखते हुए आयोजक भी चितिंत हैं। बुध बाजार, जीएमडी रोड पर अधूरे कार्य से प्रभावित हो रहे कारोबार से नाराज व्यापारी भी व्यवस्था को आए दिन कोस रहे हैं।

नगर आयुक्त संजय चौहान का कहना है कि अपर नगर आयुक्त अतुल कुमार बुध बाजार व अन्य कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को भी चेतावनी दी है।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : रविवार को शारदीय नवरात्र का पहला दिन, शुभ मुहूर्त में होगी कलश की स्थापना

 

संबंधित समाचार