बरेली: गांवों में कहां पर कौन सी सार्वजनिक जमीन...लैंड बैंक बनाकर दें रिपोर्ट, DM ने दिए निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

डीएम ने सभी एसडीएम को दिए निर्देश, एक सप्ताह में मांगी रिपोर्ट

बरेली, अमृत विचार। जिले की सभी तहसीलों में लैंड बैंक बनाई जाएगी। डीएम रविंद्र कुमार ने सभी एसडीएम को एक सप्ताह में लैंड बैंक बनाकर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

तत्कालीन डीएम नितीश कुमार ने भी लैंड बैंक बनवाए थे, लेकिन अभी मौजूदा स्थिति से प्रशासन पूरी तरह से वाकिफ नहीं है। किस गांव में कौन सी सार्वजनिक जमीन खाली पड़ी है और कौन सी जमीन पर लोगों ने कब्जा कर रखा है, इसकी जानकारी नहीं है।

यह भी पढ़ें- बरेली: महिला की हत्या का प्रयास, पति गिरफ्तार, अन्य सदस्यों पर रिपोर्ट दर्ज

अफसरों के अनुसार लैंड बैंक बनने से पूरी जानकारी प्रशासन के पास आ जाएगी। गांव वार जमीनों को लेकर लैंड बैंक बनाए जाएंगे। इसके बाद जिन तहसीलों में सरकारी जमीनों पर लोगों ने कब्जे कर रखे होंगे, उन्हें कब्जे से मुक्त किया जाएगा। एडीएम प्रशासन दिनेश ने बताया कि जिलाधिकारी ने सभी तहसीलों में लैंड बनाकर एक सप्ताह में रिपोर्ट मांगी है।

उद्योगों के लिए भी मुहैया कराई जा सकती है जमीन
लैंड बैंक बनाकर तहसीलों से रिपोर्ट आने के बाद जिला प्रशासन को पूरी जानकारी हो सकेगी कि, जिले में कितनी जमीन सरकारी है। एडीएम प्रशासन ने बताया कि लैंड बैंक की पूरी रिपोर्ट आने के बाद उद्यमियों की सहूलियत को देखते हुए उन्हें जमीन दी जा सकेगी।

यह भी पढ़ें- Shardiya Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि कल से शुरु, इस शुभ मुहूर्त में करें कलश स्थापना

संबंधित समाचार