नैनीताल: कार्बेट पार्क के दरवाजे पर्यटकों के लिए खुले, ढिकाला अगले महीने खुलेगा

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नैनीताल। वन्य जीव प्रेमियों के लिये अच्छी खबर है। विश्व के प्रसिद्ध कार्बेट टाइगर रिजर्व (सीटीआर) के दरवाजे रविवार को पर्यटकों के लिये खुल गये। पर्यटक ढिकाला को छोड़कर कार्बेट पार्क के चार जोन में वन्य जीवों के दीदार कर सकेंगे।

सीटीआर के निदेशक धीरज पांडे ने बताया कि बिजरानी और गर्जिया जोन को आज पर्यटकों के लिए खोल दिया गया। ढेला और झिरना जोन पहले से खुले थे। आज दर्जनों पर्यटक वाहन बिजरानी और गर्जिया की सैर पर गये। 

आज सुबह आम डंडा गेट पर पर्यटकों के वाहनों को हरी झंडी दिखायी गयी। सीटीआर का प्रमुख ढिकाला जोन भी वन्य जीव प्रेमियों के लिए आगामी 15 नवम्बर से खुल जायेगा। पर्यटक यहां वन्य जीवों के दीदार के साथ रात्रि विश्राम कर सकेंगे। सीटीआर वन्य जीवों के अलावा जैव विविधता का भी अनोखा केन्द्र है।

पर्यटक वन्य जीवों के साथ जैव विविधता के भी दर्शन कर सकेंगे। सीटीआर के सूत्रों के अनुसार यहां की सैर पर आने वाले पर्यटक कार्बेट पार्क की वेबसाइट पर आनलाइन बुकिंग करा सकते हैं। 

ये भी पढे़ं- भीमताल: छह सौ रुपये में हुई थी रानीबाग की रामलीला प्रारंभ

 

संबंधित समाचार