रामपुर: मीटर रीडिंग लेने पहुंचे विद्युतकर्मियों को ग्रामीणों ने खदेड़ा
रामपुर/शहजादनगर, अमृत विचार। शहजादनगर थाना क्षेत्र के एक गांव में उस वक्त हंगामा हो गया जब सरकार की ओर से 17 साल पूर्व दिए विद्युत कनेक्शन की रीडिंग लेने विभाग के कर्मचारी पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। ग्रामीणों ने पुलिस बल को देखते हुए भी अपने घरों में लगे बिजली मीटर से रीडिंग लेने से ही इंकार कर दिया और हंगामा करते हुए गांव से खदेड़ते हुए भगा दिया।
मामला थाना क्षेत्र के मढ़ैया सेंडोली गांव का है। धमोरा बिजली घर पर तैनात पॉवर अभियंता दीपेश कुमार सक्सेना का कहना है। कि सेंडौली गांव में वर्ष 2007 में जुड़को कंपनी की ओर से गांव में 14 कनेक्शन फ्री दिए गए थे। कनेक्शन के दौरान ही 14 ग्रामीणों को मीटर भी उपलब्ध कराए गए थे। धमोरा विद्युत अभियंता का कहना है कि पूर्व में भी कई बार निगम के कर्मचारी बिजली मीटर से रीडिंग लेने गए थे। लेकिन ग्रामीणों ने रीडिंग देने से मना कर दिया था।
जिसके चलते 17 साल बीत जाने के बाद बिजली विभाग मुख्य खण्ड अधिकारी विवेक यादव के साथ लाइन मैन चोखे लाल, प्रवेश कुमार, सत्यपाल, धर्मेंद्र व धमोरा चौकी पर तैनात दो कांस्टेबिल गांव पहुंचे। पुलिस को देखकर ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों और प्रशासन का घेराव कर लिया। मीटर से रीडिंग देने से इंकार कर दिया। जिसके चलते विभाग को बैरंग लौटना पड़ा।
पावर अभियंता धमोरा दीपेश कुमार सक्सेना ने बताया कि ग्रामीणों को दो दिन में रीडिंग देने का अल्टीमेटम दिया है। ऐसा नहीं होने पर पूरे गांव की आपूर्ति काटने को कह दिया है। विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढे़ं- रामपुर: खतौनी में हेरा फेरी में तत्कालीन लेखपाल समेत 14 पर FIR, जांच शुरू
