रामपुर: खतौनी में हेरा फेरी में तत्कालीन लेखपाल समेत 14 पर FIR, जांच शुरू
गंज थाना क्षेत्र का मामला पुलिस ने शुरू कर दी जांच
रामपुर, अमृत विचार। जमीन की खतौनी में हेरा फेरी करने में गंज पुलिस ने तहरीर के आधार पर तत्कालीन हलका लेखपाल सहित 14 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज करने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी है।
पटवाई थाना क्षेत्र के गांव बहपुरी निवासी जसंवत सिंह का कहना है कि आराजी काश्त गाटा संख्या 103 क्षेत्रफल 1.357 हेक्टयेर बहपुरी गांव में काश्तकारान रोहनिया,जागन सिंह, हरप्रसाद और मायादेवी के साथ सहसंक्रमणीय भूमिधर काश्तकार 14718 व 1423 फसली में दर्ज मालिक एवं काबिज है,लेकिन आरोपियों ने तहसील कर्मचारियों से उसका नाम खतौनी से कटवा दिया। बाद में पता चला कि ओमकार सिंह ने एक फर्जी विक्रय पत्र बनवा दिया।
उसके बाद भूमि पर कब्जा नहीं मिलने के कारण तहसीलकर्मियों से मिलकर उसमे आरोपियों ने अपना नाम पड़वा दिया। इस मामले में पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट ने पुलिस को रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिए। जिसके बाद पुलिस ने चंद्रपाल, रोशन सिंह, प्रदीप कुमार,दिनेश,राजू,पुत्र गण नत्थू सिंह, कृष्णपाल, ओमकार सिंह,वीरपाल,अशफीलाल, प्रेमपाल,तत्कालीन हलका लेखपाल सुशील कुमार, फतेहपाल सिंह, जमुना देवी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
यह भी पढ़ें- रामपुर : कूड़ा डालने गई महिला और परिजनों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
