रामपुर : कूड़ा डालने गई महिला और परिजनों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज
रामपुर,अमृत विचार। शाहबाद थाना क्षेत्र के ऊंचा गांव निवासी महावीर का कहना है कि कुछ दिन पहले उसकी पत्नी शकुंतला घर के पास ही कूड़ा डालने के लिए जा रही थी। वहां पर पहले से मौजूद सोहनलाल, राजेश रिकूं ने महिला को देखकर गाली-गलौज करने लगे।
महिला के विरोध करने पर आरोपियों ने लाठी-डंडो से पीटकर घायल कर दिया। जब उसका पति बचाने आया,तो उसको भी पीट दिया। मामले में पीड़ित ने तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने चार लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
ये भी पढे़ं : रामपुर: डेंगू के डंक से सैदनगर में तीन लोगों की मौत, मचा कोहराम
