बरेली: हजारों किसानों के लिए राहत लाएगी पांच गांवाें में दिसंबर तक चकबंदी
विभाग ने स्टे के विरोध में हाईकोर्ट में दाखिल किया काउंटर, जल्द सुनवाई के हैं आसार
बरेली, अमृत विचार। जिले की सदर और बहेड़ी तहसील के पांच गांवों में कई साल से बंद पड़ी चकबंदी प्रक्रिया इसी साल पूरी कराने की विभागीय अफसर कह रहे हैं। किसानों के कोर्ट में जाने के बाद मामले में स्टे चल रहा है। अब चकबंदी विभाग ने स्टे काे लेकर काउंटर दाखिल किया है।
यह भी पढ़ें- बरेली: बुखार से क्यों न तपे शहर? जलभराव में पनप रहे मच्छर, फॉगिंग न होने से परेशान लोग
जिले के 52 गांवों में चकबंदी की प्रक्रिया चल रही है। सिर्फ नवाबगंज तहसील के सभी गांवों में चकबंदी हो चुकी है। सदर तहसील के सहजना, भगवानपुर धीमरी, रहपुरा जागीर, मोहनपुर और बहेड़ी तहसील के लोधीपुर गांव में चकबंदी की प्रक्रिया ठप पड़ी है। यहां के किसान चकबंदी में गड़बड़ी के मामले को लेकर हाईकोर्ट चले गए थे।
इसके बाद हाईकोर्ट ने मामले में स्टे दे दिया था। अब चकबंदी विभाग ने हाईकोर्ट में स्टे को लेकर काउंटर दाखिल किया है, जिस पर इसी महीने सुनवाई होने के आसार हैं। डीएम रविंद्र कुमार ने भी मामले को संज्ञान में लिया है।
उन्होंने चकबंदी विभाग को कानूनी प्रक्रिया का पालन कराते हुए जल्द से जल्द पांचों गांवों में चकबंदी की प्रकिया को पूरा कराने के आदेश दिए हैं। बंदोबस्त अधिकारी पवन सिंह ने बताया कि हाईकोर्ट में काउंटर दाखिल किया गया है। जल्द सुनवाई की तारीख मिलने की उम्मीद है। बताया कि पांचों गांवों में दिसंबर तक चकबंदी पूरी कराने की कोशिश है।
यह भी पढ़ें- बरेली: बुखार से क्यों न तपे शहर? जलभराव में पनप रहे मच्छर, फॉगिंग न होने से परेशान लोग
