बरेली: बुखार से क्यों न तपे शहर? जलभराव में पनप रहे मच्छर, फॉगिंग न होने से परेशान लोग
मच्छरों का आतंक, हजारों की संख्या में डेंगू, मलेरिया के केस
बरेली, अमृत विचार। जिले में इन दिनों डेंगू, मलेरिया और वायरल बुखार के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज हो रही है। इसको लेकर शासन से लेकर प्रशासन तक अलर्ट मोड पर है। जिन इलाकों में डेंगू, मलेरिया और वायरल बुखार के ज्यादा मामले हैं। वहां लोग अधिक परेशान हैं। लेकिन इस समस्या से बचने के लिए जनता और प्रशासन कितना संजीदा है, इसको लेकर अमृत विचार की टीम ने शहर के अलग-अलग इलाकों में रियलटी चेक किया। इस दौरान तमाम इलाकों में जलभराव तो कई जगहों पर गंदगी की भरमार मिली। ऐसे में मच्छरों का पनपना और इसके साथ ही बीमारी का फैलाना लाजमी है।

इन क्षेत्रों में समस्या
बरेली जनपद में अगर हम देहात क्षेत्र को छोड़ दें तो शहरी इलाकों में भी कई जगहें ऐसी हैं, यहां जलभराव या नालियां ओवरफ्लो बह रही हैं। जिसके कारण कई इलाकों में जलभराव हो रहा है। यही मुख्य वजह है कि मच्छरों के पनपने के लिए अनुकूल माहौल मिल रहा है। शहर में गणेश नगर, आजाद नागर , बड़ी विहार, परवाना नगर, जेबीएएस के सामने, तुलसी नगर और जोगी नवादा समेत तमाम इलाकों में नालियां ओवरफ्लो बह रही है। या फिर जलभराव की समस्या है। इसके साथ ही शहर के मिनी बाइपास रोड की कॉलोनी, संजय नगर, सुभाष नगर इलाकों में जलभराव से मच्छरों की बढ़ती संख्या से लगातार डेंगू, मलेरिया और वायरल फीवर की बड़ी समस्या है।

शहर में नगर निगम नहीं कर रहा फॉगिंग
बरेली शहर की कॉलोनियों में जब अमृत विचार की टीम ने धरातल पर जाकर स्थानीय लोगों से बात की, तो उन्होंने बताया कि मच्छरों की वजह से डेंगू, मलेरिया और बुखार के इलाके में मामले तो कई हैं। लेकिन नगर निगम की तरफ से इलाके में एक बार भी फॉगिंग नहीं करवाई गई है। जिसकी वजह से इलाके में लगातार मच्छर पनप रहे हैं। हालांकि इस समस्या का स्थानीय लोग खुद ही समाधान ढूंढते हैं। अगर सही तरह से फॉगिंग हो जाए तो मच्छरों की संख्या में कमी आने से डेंगू, मलेरिया जैसी बीमारियों में कमी आएगी। हालांकि शहर में हजारों की संख्या में डेंगू और मलेरिया के मरीज सामने आ चुके हैं।
यहां जलभराव की वजह से बहुत परेशानी हो रही है। जिसकी वजह से घरों और उनके आस-पास मच्छरों का आतंक फैला हुआ है। ऐसे में मोहल्ले में फॉगिंग होनी चाहिए थी- मीनाक्षी ।
हमारे घर के आस-पास कूड़े के ढेर पड़े हैं। क्योंकि नगर निगम की गाड़ी समय से कूड़ा उठाने ही नहीं आती है। जिसकी वजह से मच्छरों पनप रहे हैं- नीमा मेहरा।
यहां गंदे पानी के भराव की बहुत समस्या है। जिससे नालियां ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बह रही है। इसकी वजह से पनप रहे मच्छर आस-पास के लोगों को बीमार कर रहे हैं- ज्योति।
हमारे यहां पानी की निकासी न होने के वजह से जलभराव हो रहा है, जिससे बड़ी संख्या में मच्छर पनप रहे हैं। लेकिन नगर निगम प्रशासन की तरफ से फॉगिंग की कोई व्यवस्था नहीं की गई है- प्रेमा पंथ।
मेरे घर के आस-पास कृड़ा पड़ा रहता है। नालियों की सफाई नहीं होने से गंदा पानी ओवरफ्लो होकर सड़कों पर बह रहा है। डेंगू मलेरिया जैसी बीमारियां फैल रही है- जयेश मेहरा।
ये भी पढ़ें- बरेली: लोकसभा चुनाव...धर्मस्थलों का ईवीएम से कनेक्शन जोड़ने के चक्कर में भाजपा
