फिरोजाबाद : नवरात्रि की शुरुआत पर मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

फिरोजाबाद : नवरात्रि की शुरुआत पर मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़

फिरोजाबाद, अमृत विचार। रविवार को शारदीय नवरात्रि के शुभारंभ के साथ ही मां दुर्गा की पूजा के लिए मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। श्रद्धालुओं द्वारा व्रत रखकर मां शैलपुत्री की पूजा अर्चना की गई। यहां देवी के प्रमुख मंदिर राजराजेश्वरी केला देवी पर नवदुर्गा प्रारंभ के प्रथम दिन बडी संख्या मे श्रद्धालु पहुुंचे और पूजा अर्चना के साथ मंगला आरती में भी शिरकत की। इसके अलावा भी विभिन्न‌ मंदिरों में भी भक्तों का पूजा अर्चना का क्रम बराबर जारी रहा विशेष तौर से जसराना में कामाख्या देवी के मंदिर पर भी भक्तों की भारी भीड़ पूजन के लिए पहुंची।

ये भी पढ़ें -शारदीय नवरात्र : कलश स्थापना के साथ शुरू हुई नौ दुर्गा की आराधना, मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु