अमरोहा: शिक्षिका ने छात्रा को बेहरमी से पीटा, हालत नाजुक

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

अमरोहा, अमृत विचार। देहात थाना क्षेत्र के निजी कॉलेज में दसवीं की छात्रा को शिक्षिका ने बेरहमी से पीट दिया। घायल छात्रा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टर ने उसके कोमा में जाने का खतरा जताया है। छात्रा के पिता ने एसपी कुंवर अनुपम सिंह को शिकायती पत्र देकर आरोपी शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

जनपद मुरादाबाद के कांठ थाना क्षेत्र के गांव अधमपुर निवासी किसान मोहम्मद इकबाल की 14 वर्षीया बेटी शहुफा अमरोहा देहात थाना क्षेत्र के एक गांव में स्थित निजी कन्या इंटर कॉलेज में दसवीं की छात्रा है। 11 अक्तूबर को शहुफा निर्धारित समय पर कॉलेज पहुंची और अपनी कक्षा में पढ़ाई करने लगी। आरोप है कि अगले पीरियड में क्लास लेने पहुंची शिक्षिका ने पहले सजा के तौर पर शहुफा को काफी देर तक खड़ा रखा और फिर उसकी बेरहमी से पिटाई की। 

इससे छात्रा की हालत बिगड़ गई। इसकी सूचना मिलते ही परिजन भी कॉलेज पहुंच गए। बेहोशी की हालत में शहुफा उन्हें बेंच पर लेटी हुई मिली। उसे लगातार उल्टियां आ रही थीं। खराब हालत देखते हुए गुस्साए परिजनों ने कॉलेज में हंगामा शुरू कर दिया। खुद को घिरता देख आरोपी शिक्षिका समेत स्टाफ वहां से भाग गया। परिजनों ने शहुफा को पास के गांव पैगंबरपुर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टर ने छात्रा के कोमा में जाने तक खतरा जताया है।

ये भी पढे़ं- अमरोहा : निजी अस्पताल में जच्चा-बच्चा की मौत, गुस्साए परिजनों ने जमकर किया हंगामा

 

संबंधित समाचार