लापरवाही: जिले में सात माह में सड़क दुर्घटनाओं में 330 की गई जान
शाहजहांपुर, अमृत विचार। पुलिस प्रशासन की ओर से समय-समय पर सड़क सुरक्षा माह चलाया जाता है। जिले में हर दूसरे व तीसरे दिन सड़क हादसे में मौत होती है। इन हादसों की वजह है कि सही तरीके से यातायात नियमों का पालन नहीं हो रहा है। नौ माह में 630 हादसे हुए है और 330 लोगों की जान हादसे में चली गई है। पुलिस प्रशासन और एआरटीओ प्रवर्तन की ओर से समय -समय पर सड़क सुरक्षा माह व पखवाड़ा मनाया जाता है।
इस दौरान कालेज आदि स्थानों पर लोगों को ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाता है। यदि नौ माह में हादसों पर एक नजर दौड़ाएं तो जिले में 630 हादसे हुए है। हादसों में 330 लोगों की जान गई और 450 लोग घायल हुए है। पुलिस प्रशासन 13 स्थानों पर ट्रैफिक सिग्नल लाइटें लगाई है, जिसमें हथोड़ा चौराहा, खिरनी बाग चौराहा, गर्रा फाटक तिराहा, टाउनहाल कवि तिराहा पर ट्रैफिक सिग्नल लाइटें चालू हालत में है। बाकी अन्य स्थानों पर सिग्नल लाइटें शो पीस बनी हुई। ट्रैफिक सिपाही चौराहो और तिराहे पर खड़े होकर बाइक का नंबर प्लेट का फोटो खींचकर मोबाइल नंबर डालकर ई-चालान कर देते है। कुल मिलाकर ट्रैफिक नियमों की अनदेखी की जा रही है।
नियमों का होता उल्लंघन
बाइक तथा कार चालक ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर रहे है। बाइक पर लोग बिना हेलमेट और तीन सवारियों बैठा लेते है। इतना ही नहीं हेलमेट सिर में न पहनकर बल्कि पीछे व्यक्ति को थमा देते है। अक्सर देखा जाता है कि बाइक सवार और कार चालक वाहन चलाते समय मोबाइल कान में लगा लेते है और एक हाथ से स्टेरिंग पकड़ लेते है। कार की अगली सीट पर बेल्ट का प्रयोग नहीं किया जाता है। ई-रिक्शा, टेंपो और मैजिक चालक क्षमता से अधिक सवारियां बैठा लेते है। वाहन चालकों के नियम से कोई मतलब नहीं है।
फर्जी हो रहे ई-चालान से परेशान
ट्रैफिक सिपाही चौराहे पर बाइक रोक लेती है और बाइक की नंबर प्लेट का फोटो खींच लेती है। उसके बाद बाइक सवार से मोबाइल नबर पूछने के बाद ई-चालान कर देती है। बाइक स्वामी निकल जाता है। सिपाही यह जानकारी करने की जरुरत नहीं समझता कि गलत मोबाइल नंबर नहीं बताया गया। एक व्यक्ति के मोबाइल नंबर 7505950246 पर ई-चालान कटकर आ गया। जबकि उसके पास कोई वाहन नहीं है। पता किया गया तो जिस बाइक का चालान किया गया, उसका नंबर यूपी 27-डी-0465, कागज राममूर्ति वर्मा निवासी लालातेली बजरिया थाना सदर बाजार है। इस तरह की कई शिकायतें एसपी तक कई पहुंची है।
सीट बेल्ट व हेलमेट का प्रयोग करें, जल्दबाजी में ओवरटेक न करें, जाम में फंसे तो बराबर हार्न न बजाए, वाहन चलाते समय मोबाइल का प्रयोग न करें, शराब पीकर वाहन न चलाए, सड़क पर मुड़ते समय इंडिकेटर का प्रयोग करें, रात के समय लाल बैकलाइट जरूर जलाए, सड़क की पटरी पर वाहन न खड़ा करें।-चंद्र किरण, ट्रैफिक इंस्पेक्टर
ये भी पढे़ं- शाहजहांपुर: चप्पल रेल लाइन में फंसी, ट्रेन की चपेट में आकर महिला की मौत
