शाहजहांपुर: चप्पल रेल लाइन में फंसी, ट्रेन की चपेट में आकर महिला की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

शाहजहांपुर, अमृत विचार। कचहरी हाल्ट पर रेलवे लाइन पार करते समय अज्ञात महिला की चप्पल रेल लाइन में फंस गई। इस दौरान डाउन लाइन की राज्यरानी एक्सप्रेस की चपेट में आकर महिला की टकराकर मौत हो गई। महिला के सिर में चोट लगी थी। महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है।

कचहरी हाल्ट पर रविवार को पौने एक बजे एक महिला रेलवे लाइन पार कर रही थी। डाउन लाइन की रेल लाइन पर उसकी चप्पल फंस गयी। इसी बीच लखनऊ की ओर जा रही राज्यरानी एक्सप्रेस की चपेट में आकर रेल लाइन के किनारे गिर गई और मौके पर मौत हो गई। लोको पायलट ने स्टेशन मास्टर को फोन से सूचना दी कि एक महिला इंजन से टकरा गई। स्टेशन मास्टर ने जीआरपी और आरपीएफ को मेमो दिया। 

जीआरपी मौके पर पहुंची और घटना स्थल देखा तो सदर बाजार थाना क्षेत्र था। सदर बाजार थाने को सूचना दी गई। प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र सिंह सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और तलाशी लेने पर उसके पास मोबाइल आदि नहीं मिला। महिला की उम्र 35 साल होगी, लाल रंग की साड़ी, सफेद पेटीकोट, हाथ में चूड़ी और पैरों में बिछुए पहने हुए थी। उसके चेहरे पहले से जले हुए के दाग थे। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

ये भी पढे़ं- डेंगू का डंक: ...फिर महिला समेत तीन की मौत, तीन दिन में 22 की गई जान

 

संबंधित समाचार