लखीमपुर खीरी: फिलिस्तीन का समर्थन करने और उसके लिए चंदा मांगने के आरोप में कांस्टेबल निलंबित
लखीमपुर खीरी। इजराइल - फिलिस्तीन संघर्ष के बीच लखीमपुर खीरी जिले में तैनात उत्तर पुलिस के एक कांस्टेबल को फिलिस्तीन का समर्थन करने और उसके लिए चंदा मांगने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) संदीप सिंह ने पत्रकारों को बताया ''लखीमपुर खीरी में तैनात एक कांस्टेबल सुहेल अंसारी के बारे में पिछले दो तीन दिनों से सोशल मीडिया में आए एक पोस्ट में, उसके द्वारा फिलिस्तीन के समर्थन में चंदा मांगने और उसका समर्थन करने के तथ्य सामने आये हैं।'' डीएसपी ने कहा ''पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने इसका संज्ञान लेकर इस आरक्षी के विरूद्ध एक जांच बिठाई और उसी जांच के क्रम में अंसारी को आज निलंबित कर दिया गया है।''
एक सवाल के जवाब में सिंह ने कहा ''जांच जारी है और अन्य तथ्य खंगाले जा रहे हैं। हालांकि कांस्टेबल का किसी संगठन से जुड़ाव या अन्य कोई महत्वपूर्ण तथ्य का पता नहीं चला है, पर छोटी-मोटी शिकायतें मिली हैं। जांच में दोषी पाये जाने पर उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।''
ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: पड़ोसी ही निकला छात्रा का कातिल, मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने दबोचा
