बरेली: अचानक बदला मौसम का मिजाज, तेज आंधी के बाद हुई बारिश, कई जगह ओलावृष्टि
बरेली, अमृत विचार। दोपहर में अचानक मौसम ने करवट बदल ली। काले घने बादलों के साथ तेज हवाएं चलने लगीं। वहीं शहर के कई इलाकों में बारिश भी हुई है। नवाबगंज क्षेत्र में इस दौरान तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। हालांकि ओलावृष्टि से किसी तरह के भारी नुकसान की खबर सामने नहीं आई है। लेकिन जिस तरह से मौसम बदला है उसे अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही ठंड की शुरुआत हो जाएगी। आज से ही मौसम में काफी तब्दीली आ गई है।
ये भी पढ़ें- बरेली: डीएम ने कलेक्ट्रेट में बाबुओं के पटल परिवर्तन किए, कई से महत्वपूर्ण पटल का चार्ज हटा
