हल्द्वानी में हुए चैलेंज ट्रॉफी में चमके रामपुर के खिलाड़ी, 15 राज्यों के 600 खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा
15 राज्यों के 600 खिलाड़ियों ने किया प्रतिभाग
फोटो- हल्द्वानी में हुई प्रतियोगिता में पदक के साथ खिलाड़ी।
रामपुर, अमृत विचार। 16वां यूनिवर्सल चैलेंज ट्रॉफी हल्द्वानी में हुई। जिसमें रामपुर के 10 खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। 10 खिलाड़ियों ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया और सभी ने पदक जीते। जिसमें सात को स्वर्ण पदक और तीन को सिल्वर पदक मिले। प्रतियोगिता मे 15 राज्यों के 600 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया।
महालक्ष्मी मार्शल आर्ट एकेडमी के दर्श सक्सेना ने स्वर्ण पदक, आरव गुप्ता ने स्वर्ण पदक, हरनीत सिंह ने स्वर्ण पदक, अनकश तेजन ने स्वर्ण पदक, सलोनी सक्सेना ने स्वर्ण पदक, रथिक गुप्ता ने स्वर्ण पदक, कुशाग्र सक्सेना ने स्वर्ण पदक, अकबर अली ने रजत पदक, माधव जैन ने रजत पदक, श्याम सक्सेना ने अपना कब्जा जमाया और रामपुर जनपद का नाम रोशन किया। सभी खिलाड़ियों के अभिभावक उपस्थित रहे। इस दौरान निशा तेजन, मयंक सक्सेना, रजत गुप्ता, अखिलेश कुमार सक्सेना और पीयूष सक्सेना आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- रामपुर: कोर्ट में पेश न होने पर पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी
