अमरोहा : जैकेट के गोदाम में लगी आग, लाखों रुपए का नुकसान

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

अमरोहा,अमृत विचार। नौगांव सादात थाना क्षेत्र के अंतर्गत शॉर्ट सर्किट से जैकेट के गोदाम में आग लग गई। जैकेट स्वामी को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। जैकेट मलिक का कहना है किघटना से उनका लगभग 20 लख रुपए का नुकसान हुआ।  

जिले के कस्बा नौगांवा सादात नई बस्ती मोहल्ला चक बिलनी में हाजी इब्ने हसन पुत्र मरहूम समसुद्दीन अंसारी इलायची बीड़ी वालों ने घर पर ही जैकेट का गोदाम बना हुआ हैं। जिसमें लगभग 8000 जैकेट मौजूद थी। रात्रि किसी समय शॉर्ट सर्किट से गोदाम में आग लग गई। जब घर में धुआं हुआ तो दम घुटने से देर रात 2:00 बजे परिजनों की आंख खुल गई। उन्होंने गोदाम में लगी आग देखी तो हडकंप मंच गया।

 हाजी इब्ने हसन ने बताया दमकल विभाग का नंबर लगाया था, लेकिन किसी ने उठाया नहीं। तब पड़ोस के ही तीन समरसेबल और घर में पेट्रोमैक्स के साथ सिलेंडर से आग पर काबू पाया है।

ये भी पढ़ें : अमरोहा: सड़क हादसे में पिता-पुत्र की मौत, बेटी की हालत नाजुक

संबंधित समाचार