श्रीलंका ने Danushka Gunathilaka पर लगा प्रतिबंध हटाया, राष्ट्रीय टीम में वापसी का मार्ग प्रशस्त
कोलंबो। क्रिकेट श्रीलंका ने मंगलवार को धनुष्का गुणतिलका पर ऑस्ट्रेलिया में यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर लगाया गया प्रतिबंध हटा दिया है, जिससे राष्ट्रीय टीम में उनकी वापसी का मार्ग प्रशस्त हुआ है। एक विज्ञप्ति में कहा गया, श्रीलंका क्रिकेट की स्वतंत्र जांच समिति ने उन पर नवंबर 2022 में लगाया गया प्रतिबंध पूरी तरह से हटाने की सिफारिश की है।
न्यू साउथ वेल्स की जिला अदालत ने उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया है और वह तीन अक्टूबर को श्रीलंका लौट आये हैं। इसमें कहा गया कि अब वह राष्ट्रीय टीम के लिये खेल सकते हैं। नवंबर 2022 में गुणतिलका पर ऑस्ट्रेलिया में एक महिला ने कथित यौन उत्पीड़न के आरोप लगाये थे। वह उस समय टी20 विश्व कप टीम के सदस्य के तौर पर ऑस्ट्रेलिया में थे। उन्हें चार दिन तक चले ट्रायल के बाद निर्दोष करार दिया गया और सारे आरोपों से बरी कर दिया गया।
इकॉनामी रेट को लेकर चिंतित नहीं हैं जाम्पा, अधिक विकेट लेना लक्ष्य
पहले दो विश्व कप मैचों में खराब प्रदर्शन के लिये आलोचना झेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी स्पिनर एडम जाम्पा ने कहा कि महंगे साबित होने से वह चिंतित नहीं हैं और उनका लक्ष्य अधिक विकेट लेना है। भारत और दक्षिण अफ्रीका से लगातार दो मैच हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने सोमवार को श्रीलंका को हराकर पहली जीत दर्ज की । विश्व कप 2019 में काफी सफल रहे जाम्पा ने जीत के बाद कहा, मैं आत्ममंथन में माहिर हूं। पहले दो मैचों में अपना प्रदर्शन देखने के बाद पिछले मैच को देखकर मैं यह कह सकता हूं कि मैने जीत की राह आसान की। उन्होंने कहा, भारत के खिलाफ मैच में हमें 200 से कम का स्कोर बचाना था और मुझ पर विकेट लेने की जिम्मेदारी थी। मैंने इकॉनॉमी रेट की परवाह नहीं की। उन्होंने भारत के खिलाफ 53 रन दिये और उन्हें विकेट नहीं मिला जबकि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 70 रन देकर एक विकेट लिए। उन्होने कहा, मैं आंकड़ों की परवाह नहीं करता । मेरा लक्ष्य जीत में योगदान देना है।
ये भी पढ़ें : ICC World Cup 2023 : कप्तान रोहित शर्मा भारत को दिला सकते हैं तीसरा विश्व कप, रिकी पोंटिंग ने की भविष्यवाणी
