Farrukhabad Fire: कल होटल गिराया गया... आज अनुपम दुबे के घर में लग गई आग, बसपा नेता आगरा जेल में न्यायक अभिरक्षा में बंद है
फर्रुखाबाद में बसपा नेता अनुपम दुबे के घर में आग लग गई।
फर्रुखाबाद में बसपा नेता अनुपम दुबे के घर में आग लग गई। आग लगने से लाखों का माल जलकर खाक हो गया। फायर बिग्रेड ने आग पर काबू पाया।
फर्रुखाबाद, अमृत विचार। फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कसरट्टा निवासी बसपा नेता अनुपम दुबे के घर मे शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग मकान की तीसरी मंजिल पर लगी। आस-पड़ोस लोगों ने धुआं उठता देख फौरन उनकी पत्नी मीनाक्षी को सूचना दी।
बतातें चले कि बसपा नेता अनुपम दुबे इस समय आगरा जेल में न्यायक अभिरक्षा में बंद हैं। बीते सोमवार को उनके होटल गुरु शरण को जिला प्रशासन ने ध्वस्त कराया था। मंगलवार को उनके घर में आग लग गई। आग उसी कमरे में लगी, जिसमें अनुपम दुबे रहते थे।
आग लगने की सूचना पर पड़ोस के लोगों ने फायर ब्रिगेड को दी। लेकिन दमकल के देरी से पहुंचने पर लोगों ने आग पर काबू पाया। आग लगने से चार से पांच लाख रुपये के नुकसान की बात सामने आ रही है।
