रामपुर: इंदिरा कालोनी में डेंगू से महिला की मौत, आंकड़ा 500 के पार

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद में उपचार के दौरान तोड़ा दम, जिला अस्पताल में डेंगू मरीज से बेड फुल

रामपुर, अमृत विचार। जिले में डेंगू और बुखार बेकाबू होता जा रहा है। तीन दिन के भीतर जनपद में आठ लोगों की मौत हो चुकी है। इधर, जिला अस्पताल में डेंगू मरीज से बेड फुल हो चुके हैं। मंगलवार को शहर के मोहल्ला इंदिरा कालोनी में डेंगू बुखार से महिला ने मुरादाबाद के एक अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

इंदिरा कालोनी निवासी अंकुर सक्सेना की पत्नी दिव्या सक्सेना (32) को पांच दिन पहले बुखार आया था। परिजनों के अनुसार डेंगू की जांच कराई तो वह पॉजिटिव मिली। मंगलवार की सुबह उनको उपचार के लिए मुरादाबाद ले गए। जहां उन्होंने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मौत होने की खबर मिलने पर परिजनों में मातम सा छा गया। जिला मलेरिया अधिकारी डा. के के चहल ने बताया कि मौत होने की जानकारी संज्ञान में नहीं है, टीम को भेजकर दिखवाया जाएगा।

जनपद में 22 मिले डेंगू के नए रोगी
रामपुर। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार जनपद में मंगलवार को 22 नए रोगी मिले हैं। जिसमें शहरी इलाके में 13, चमरौआ में 2, सैदनगर में 4, मिलक में 2 और शाहबाद में 1 रोगी मिला है। नए रोगी मिलने से संख्या 504 तक पहुंच गई है। विभागीय अफसरों का कहना है कि नूर महल, पुराना गंज, शाहबाद गेट, आवास विकास, सिविल लाइंस, मोरी गेट, नालापार, तोपखाना, राजद्वारा और बरेली गेट इलाके में संक्रमण से बचाव के लिए फॉगिंग कराई गई है।

ये भी पढ़ें:- रामपुर : पुलिस मुठभेड़ में दो पशु तस्करों को लगी गोली, अस्पताल में कराया भर्ती

संबंधित समाचार