जालौन: नवजात की मौत पर परिजनों का हंगामा, डॉक्टर व नर्सों से की मारपीट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

जालौन, अमृत विचार। शहर के महिला जिला अस्पताल में दो दिन के नवजात की मौत पर परिजनों ने जमकर हंगामा काटा। बात यहीं तक नहीं रुकी आक्रोश में आए लोगों ने डॉक्टर और स्टॉफ के साथ मारपीट कर दी। यह पूरा मामला सीसीटीवी में आ गया। घटना के बाद आक्रोशित डॉक्टर व स्टाफ ने हड़ताल पर चले जाने की बात कह दी।

वह सभी मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे। सूचना पर पहुंचे सीओ सिटी मजिस्ट्रेट, सिटी मजिस्ट्रेट और सीएमओ मौके पर पहुंचे। प्रशासनिक अधिकारियों ने डॉक्टर व नर्स समेत मौजूद स्टॉफ को समझाया। वहीं नवजात के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के मुताबिक उरई कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला रामनगर निवासी रमा पत्नी योगेश प्रसव पीड़ा के बाद महिला जिला अस्पताल में भर्ती हुई थी। 14 अक्टूबर को ऑपरेशन के जरिए एक नवजात को जन्म दिया था। मंगलवार को नवजात की हालत बिगड़ गई। परिजन अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ के पास पहुंचे और स्वास्थ्य के बारे में अवगत कराया। नवजात को एनएससीयू में ले जाया गया।

इसी दौरान डयूटी पर डॉ. अब्दुल कद्दूस मौके पर पहुंचे। उन्होंने बच्चे का परीक्षण किया और नवजात को मृत घोषित कर दिया। इस घटना से आक्रोशित होकर योगेश के परिजन अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाने लगे। बात इतनी बढी की वह सभी हुए बदसलूकी करते हुए मारपीट पर उतर आए। महिला जिला अस्पताल में अफर तफरी का माहौल हो गया।  मारपीट और तोड़फोड़ की घटना अस्पताल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के बाद महिला अस्पताल के डॉक्टर और स्टाफ हड़ताल पर चले गये।

हंगामा मारपीट की जानकारी मिलते ही उरई कोतवाली पुलिस, सीओ और सिटी मजिस्ट्रेट साथ मौके पर पहुंचे। इस दौरान परिजन डाक्टरों पर आरोप लगा रहे थे। वहीं दूसरी तरफ डाक्टर व स्टाफ ने परिजनों पर बेवजह मारपीट का आरोप लगाया। इतना ही नहीं हड़ताल पर जाने का ऐलान कर दिया। इसके बाद अधिकारियों ने समझाया और कार्रवाई का भरोसा दिया। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने कुछ परिजनों को हिरासत में ले लिया। वहीं नवजात को पोस्टमार्टम के लिएभेज दिया।

पुलिस को दी तहरीर
उरई। महिला जिला अस्पताल के डॉक्टर अब्दुल कद्दूस और नर्स पूजा की ओर से परिजनों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की मांग करते हुए एक तहरीर भी दी है। बताया जा रहा है कि पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है। डॉक्टर का कहना है कि उनका कोई दोष नहीं था, वह तो सूचना पर तुंरत बच्चे को देखने के लिए पहुंचे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

पिता बोला डॉक्टरों की लापरवाही से हुई मौत
उरई। नवजात की मौत पर पिता योगेश सोनी का कहना है कि डॉक्टरों की लापरवाही से उनके नवजात की मौत हुई है। यहां पर लापरवाही की हद पार कर देते है डाक्टर। यहां पर कोई सीधी मुंह बात नहीं करता। 

बोले जिम्मेदार
इस घटना के बारे में महिला अस्पताल के प्रभारी अधिकारी डॉक्टर एस.के पाल ने बताया कि मंगलवार को बच्चे की हालत खराब हुई , जिसे लेकर परिजन डॉक्टर स्टाफ के पास लेकर आये लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका। इसके बाद परिजन आक्रोशित हो गये और डॉक्टर तथा स्टाफ के साथ मारपीट की गई और अस्पताल में तोड़फोड़ भी की गई।

यह भी पढ़ें:-तीन दिवसीय प्रवास पर गोंडा पहुंचे उड़ीसा के राज्यपाल, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

 

संबंधित समाचार