बरेली: 400 बीघा जमीन पर कब्जा कराने के मामले को डीएम ने लिया संज्ञान, कार्रवाई के आदेश

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। मीरगंज तहसील के मोहम्मदगंज में ग्राम समाज और पट्टे की चार सौ बीघा जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करने के मामले को डीएम रविंद्र कुमार ने संज्ञान लिया है। उन्होंने एडीएम सिटी को कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

मोहम्मदगंज में एसीओ चकबंदी सुनील कुमार और चकबंदी लेखपाल रामवीर सिंह ने नियम-कानून को ठेंगा दिखाते हुए असंक्रमणीय जमीन काे संक्रमणीय में परिवर्तित कर 50 किसानों के नाम पर कब्जा करा दिया था। डीएम ने अमृत विचार की खबर को आधिकारिक ग्रुप में डालकर एडीएम सिटी से पूछा कि पूरा मामला क्या है।

एडीएम ने पूरे मामले की उन्हें जानकारी दी है। एडीएम सिटी सौरभ दुबे ने बताया कि डीएम ने मामले को संज्ञान में लिया है। सीओ जांच कर रिपोर्ट तैयार कर रहे हैं। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: जिले में बेकाबू हुआ डेंगू और मलेरिया, बुखार से तप रहे 3460 मरीज

संबंधित समाचार