केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कांग्रेस, बीआरएस को भ्रष्ट, वंशवादी दल बताया, आरोप लगाते हुए कही ये बात...

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

हैदराबाद। तेलंगाना में कांग्रेस और सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) पर निशाना साधते हुए केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को आरोप लगाया कि दोनों दल भ्रष्ट, वंशवादी हैं तथा तुष्टिकरण में यकीन रखते हैं। 

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान के दौरान दोनों दलों का पर्दाफाश करने को कहा। यहां भाजपा की एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने शासन में ‘गलत कृत्यों और नाकामियों’ को लेकर मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव (केसीआर के नाम से मशहूर) पर प्रहार किया। उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को लोगों के पास जाना चाहिए और मुख्यमंत्री केसीआर, केटीआर (केसीआर के बेटे के टी राम राव) और कविता (केसीआर की बेटी) के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करना चाहिए। 

गोयल ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं को घर-घर जाना चाहिए और तेलंगाना के लिए ‘एक उज्ज्वल भविष्य बनाने’ के वास्ते पार्टी के लिए लोगों का आशीर्वाद मांगना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा 2014 में ‘पांच नाजुक’ अर्थव्यवस्थाओं में शामिल था लेकिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आज दुनिया में पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनकर उभरा है। केंद्रीय मंत्री ने इस पर विश्वास जताया कि तेलंगाना में भाजपा के सत्ता में आने के साथ राज्य में ‘डबल इंजन’ की सरकार बनेगी जो ‘‘विकास को प्राथमिकता देगी और राज्य को भ्रष्टाचार, वंशवाद तथा तुष्टिकरण से मुक्त करेगी।’’ 

ये भी पढे़ं- आबकारी नीति प्रकरण में धनशोधन कानून उत्पीड़न का औजार नहीं हो सकता: संजय सिंह

 

संबंधित समाचार