लखनऊ: लगातार बढ़ता जा रहा SBSP का दायरा, कई पार्टी के नेताओं ने थामा दामन, ओपी राजभर ने अखिलेश पर किया वार

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

लखनऊ। ओपी राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर लगातार पार्टी का कुनबा बढ़ाने में लगे हुए हैं। सुभासपा के राजधानी स्थित प्रदेश कार्यालय में आज सैकड़ों की संख्या में विभिन्न पार्टियों के नेताओं ने सुभासपा का दामन थाम लिया, इसमें बसपा, सपा समेत अन्य दलों के नेताओं का नाम शामिल है। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर ने सभी की ज्वाइनिंग पार्टी में कराई। 

सुभासपा में शामिल हुए मुख्य नेताओं में बसपा के पूर्व जोनल कोआर्डिनेटर फागू सिंह चौहान, पूर्व राज्य मंत्री सैयद शकील अहमद (रालोद), संपूर्णानद पांडेय (बसपा), अजीत सिंह (बसपा), कामरान खान (रालोद, मुरादाबाद), योगी पंकजनाथ (भारतीय हिंदू महासभा, राष्ट्रीय महासचिव), अपनादल (एस) से अवनीश गौतम के साथ सैंकड़ों नेताओं ने सुभासपा ज्वाइन की। इसमें कांग्रेस के नेताओं का नाम भी शामिल है। 
इस मौके पर सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर ने अखिलेश यादव और कांग्रेस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वो महात्मा ज्योतिबा फुले, सावित्रीबाई फुले, छत्रपति शाहूजी महाराज, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, महाराजा सुहेलदेव, बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की सोच पर अपनी पार्टी को आगे बढ़ा रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि आज की डेट में अगर देखें तो कांग्रेस पिट गई है, बसपा पिट गई है, सपा पिट रही रही है। उन्होंने कहा कि पूरा पीडीए NDA में आ गया है। पीडीए का उदाहरण हम हैं। कैसे तो उन्होंने जवाब दिया कि अखिलेश कहते हैं कि असली पीडीए उनके साथ है जबकि उनका पीडीए झूठ है।

उन्होंने बताया कि एनडीए में ओम प्रकाश राजभर, संजय निषाद, अनुप्रिया पटेल, केशव प्रसाद मौर्य हैं तो पूरा पीडीए कहां हुआ आप स्वयं जान सकते हैं। उन्होंने कहा कि सपा को अपने चार बार की सत्ता में पीडीए को याद नहीं किया अब जब सत्ता नहीं है तो उन्हें पीडीए याद आ रहा है।

यह भी पढ़ें: दो जन्म प्रमाण पत्र मामला: कोर्ट ने आजम खां, अब्दुल्ला आजम और तजीन फात्मा को सुनाई सात-सात साल की सजा

संबंधित समाचार