बरेली: लगातार बढ़ रहे डेंगू और मलेरिया के मामले, 300 बेड अस्पताल पहुंचे बुखार के 120 से ज्यादा मरीज
बरेली, अमृत विचार। बरेली में इन दिनों डेंगू और मलेरिया के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इतना ही नहीं अब मौतें भी डेंगू से करीब 5 से अधिक हो चुकी हैं। इसको लेकर जिला प्रशासन और हेल्थ विभाग भी गंभीर है। वहीं शासन से लगातार इसकी निगरानी की जा रही है, लेकिन डेंगू और मलेरिया कंट्रोल नहीं हो पा रहा है।
यह भी पढ़ें- बरेली : अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, ट्रैक्टर ट्रॉली और लोडर सीज
अगर बीते दिनों की बात करें तो बुखार से मौत का आंकड़ा लगातार जारी है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इसके कंट्रोल के लिए अब गांव में भी कैंप लगाना शुरू कर दिया है। लेकिन डेंगू और बुखार के मामलों की संख्या फिर भी कम नहीं हो पा रही है। वहीं बुधवार को 120 से अधिक बुखार के मरीज 300 बेड अस्पताल पहुंचे। जिसके बाद 35 से अधिक लोगों का सैंपल लेकर जांच कराई गई।
महिला अस्पताल में बना डेंगू वार्ड
जिले में बढ़ते डेंगू और मलेरिया के मामलों को लेकर जिला महिला अस्पताल में भी डेंगू वार्ड बनाया गया है। वहीं डेंगू वार्ड कई दिन से भरा हुआ है, इसके साथ ही लगातार मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। जिसको देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने जिला महिला अस्पताल में डेंगू मरीजों के लिए अलग से वार्ड बनाया गया है।
ग्रामीण इलाकों की हालत खराब
अगर हम बात करें ग्रामीण में भमोरा, नवाबगंज, फरीदपुर और मीरगंज क्षेत्र के गांवों की, तो यह सबसे अधिक प्रभावित हैं। यहां पर वायरल बुखार और डेंगू के मरीजों की संख्या अधिक है। डेंगू की मरीजों की संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव के लिए अलग से जांच करानी शुरू कर दी है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की अधिकारी का कहना है कि लोग झोलाछाप से बचें और सही डॉक्टर की सलाह के बिना कोई दवा न लें।
यह भी पढ़ें- बरेली: मनौना धाम के महंत ने महिला से की मारपीट, गुंडागर्दी का वीडियो वायरल
