गोरखपुर में हनी ज्वैलर्स के ठिकानों पर IT Raid तीसरे दिन भी जारी, 16 किलो सोना समेत कई चीजों का हिसाब नहीं 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गोरखपुर, अमृत विचार। शहर के मशहूर हनी ज्वैलर्स के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की रेड गुरूवार को तीसरे दिन भी जारी है। बताते चलें कि आईटी की कई टीमों ने तीन दिन पूर्व ज्वैलर्स के घंटाघर समेत कई प्रतिष्ठानों और शोरूम पर रेड की थी। सूत्रों के अनुसार अब तक की रेड में तकरीबन 16 किलो सोना और 70 किलो चांदी का हिसाब ज्वैलर्स की फर्म नहीं दे पाई है। इससे जुड़ा कोई कागजात उनके पास नहीं मौजूद है। 

बताया जा रहा है कि टीम ने हनी ज्वैलर्स के ठिकाने से 35 लाख रुपये नकद और 50 के करीब पेन ड्राइव और कंप्यूटर की हार्ड डिस्क भी जब्त की हैं। टीम को शक है कि टैक्स चोरी कर करोड़ों रुपये का फायदा ज्वैलर्स फर्म ने लिया है। सूत्रों के अनुसार आईटी टीम फर्म के बैंक खातों और गोल्ड बिज़नेस के अतिरिक्त दूसरी जगह किये गए निवेशों की भी पड़ताल कर रही है। 

ये भी पढ़ें - STF ने कोऑपरेटिव बैंक से 146 करोड़ रुपये फ्राड आरटीजीएस करने वाले तीन साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार 

संबंधित समाचार