गोंडा : पैसा जमा कराने के बाद भी नहीं जोड़ा बिजली कनेक्शन, युवक ने छुआ ट्रांसफॉर्मर - झुलसा
गोंडा, अमृत विचार। बिजली बिल जमा करने के बावजूद कनेक्शन न जोड़े जाने से आहत एक युवक ने बुधवार की रात बिजली का ट्रांसफार्मर पकड़ लिया। बिजली की चपेट में आकर युवक गंभीर रूप से झुलसकर घायल हो गया। युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इटियाथोक कस्बे के रहने वाले राजेश गुप्ता उर्फ विक्की ने अपने घर पर बिजली का कनेक्शन ले रखा है। आर्थिक समस्या के चलते वह बिजली बिल नहीं भर सका था। इस पर पिछले दिनों बिजली विभाग के लाइनमैन व जेई ने उसका कनेक्शन काट दिया था। बुधवार को राजेश ने उपकेमद्र पर जाकर तीन हजार रुपये का बकाया बिल जमा कर दिया और जेई व लाइनमैन से अपनी बिजली लाइन जोड़ने के लिए कहा। बिल जमा करने की सूचना राजेश ने उपकेंद्र पर रखे रजिस्टर में भी दर्ज करायी थी। इसके बावजूद उसका कनेक्शन नहीं जोड़ा गया। आहत होकर राजेश ने आत्महत्या करने की नीयत से बुधवार की देर रात स्टेशन रोड इटियाथोक के मोड़ पर रखे ट्रांसफार्मर को पकड़ लिया। राजेश को ट्रांसफार्मर से चिपका देख आसपास के लोगों ने तत्काल इसकी सूचना बिजली विभाग को देकर सप्लाई बंद करायी लेकिन तब तक राजेश गंभीर रूप से झुलस गया। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक इटियाथोक अरुण कुमार त्रिगुणायक पुलिस टीम के साथ उपकेंद्र इटियाथोक पहुंचे उन्होंने तत्काल एंबुलेंस बुलाकर इलाज के लिए सीएचसी इटियाथोक भेजा जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। राजेश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बिजली विभाग पर फूटा आक्रोश, नारेबाजी कर लोगों ने किया प्रदर्शन
इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने बिजली विभाग के अफसरों और कर्मचारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आरोप है कि विद्युत उपकेंद्र इटियाथोक के अवर अभियंता अजय गुप्ता सिर्फ लोगों से धन उगाही करते है। छोटे दुकानदारों के कम बकाया बिल पर कनेक्शन काटकर दुकानदारों से धनउगाही की जाती है। हालांकि जेई अजय गुप्ता ने वसूली के आरोपों से इंकार किया है।
घटना के बाद जोड़ दी गयी बिजली लाइन
युवक के आत्महत्या करने के प्रयास करने के मामले की जानकारी जैसे ही बिजली विभाग के जेई और कर्मचारियों तक पहुंची तो आनन फानन में लाइनमैन भेजकर उसके घर की बिजली जोड़ दी गयी। अवर अभियंता अजय गुप्ता का कहना है कि राजेश गुप्ता का बकाया बिल होने के कारण कुछ दिन पहले कनेक्शन काट दिया गया था। बुधवार को उसने तीन हजार की रकम जमा की संबंधित लाइनमैन को कनेक्शन जोड़ने के लिए निर्देशित किया था। राजेश के घर का बिजली कनेक्शन बहाल कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें -प्रयागराज : एटीएम चुराकर उड़ाए 40 हजार, महिला ने दी तहरीर
