डॉ. आलिया को राज्यपाल से मिला गोल्ड मेडल, माइरे जराहत इलमुल जराहत परीक्षा 2023 में पाया था सर्वोच्च अंक

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

कैसरगंज, बहराइच। जिले के कैसरगंज निवासी डा. आलिया खान को चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ द्वारा 35वें दीक्षान्त समारोह पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल द्वारा गोल्ड मेडल प्रदान किया गया। इसको लेकर क्षेत्र के लोगों में हर्ष है। 

कैसरगंज निवासी डॉक्टर आलिया को माइरे जराहत इलमुल जराहत परीक्षा 2023 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने पर विशिष्ट योग्यता प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए कुल सचिव स्वर्ण पदक से नवाजा गया। साथ ही साथ मास्टर आफ सर्जरी का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वैद्यनाथ कोतक्षा भी मौजूद रहे।

पुरस्कार प्राप्त करने से उत्साहित डा. आलिया ने बताया कि गोल्ड मेडल से समाजसेवा की भावना और मजबूत हुई है। चिकित्सीय पेशे के दौरान समाज सेवा ही प्रमुख उद्देश्य रहेगा। उनके पुरस्कर प्राप्त करने पर लोगों ने प्रसन्ता जतायी है। डॉक्टर आलिया खान को जर्नल सर्जरी में गोल्ड मेडलिस्ट मिला है। जिस पर उत्तर प्रदेश राज्यपाल के द्वारा सम्मानित होने पर क्षेत्र और जिले के लिए सम्मान की बात है।

यह भी पढ़ें: लखनऊ : ऑस्टियोपोरोसिस बीमारी पर शोध के लिए एसजीपीजीआई को मिला बजट

संबंधित समाचार