बहराइच: दुर्गा पूजा पंडाल में तार बदल रहा था युवक, अचानक आ गई बिजली, मौत, कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

नानपारा, बहराइच, अमृत विचार। जिले के बरईपारा गांव में बुधवार रात को दुर्गा पूजा पंडाल में एक युवक को करंट लग गया जिससे उसकी मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के लोगों की सूचना पर पुलिस ने मृतक के लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कोतवाली नानपारा अंतर्गत बरई पारा गांव में दुर्गा पूजा कार्यक्रम चल रहा है। जिसमें गांव निवासी गुरु प्रसाद (30) लाइट लगाने का काम देखता था। बुधवार को रात नौ बजे दुर्गा पूजा कार्यक्रम के दौरान अचानक लाइट चली गई। जिस पर युवक तार को निकाल कर जनरेटर के लाइन में लगाने के लिए पहुंचा। जनरेटर के लाइन में तार लगाते समय पुनः बिजली सप्लाई शुरू हो गई। जिससे करंट लगने से युवक की मौत हो गई।

इससे पूजा कार्यक्रम में भगदड़ मच गई परिवार के लोग रोते भी लगता मौके पर पहुंचे। पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार राय ने बताया कि करंट लगने से मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि अचानक लाइट आने से युवक को करंट लगा है।

यह भी पढ़ें: डॉ. आलिया को राज्यपाल से मिला गोल्ड मेडल, माइरे जराहत इलमुल जराहत परीक्षा 2023 में पाया था सर्वोच्च अंक

 

संबंधित समाचार