घनी बस्तियों में सड़कों का होगा चौड़ीकरण, 3191 भवन चिन्हित कर पीडीए चलाएगा बुलडोजर, यह है पूरा प्लान

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

प्रयागराज। महाकुम्भ से पहले शहर में विस्तारीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। जिसको लेकर
शहर के कई बस्तियों में भवनों को चिन्हित कर उसपर बुल्डोजर चलाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए पीडीए अब तक तीन हजार से अधिक भवन मालिकों को नोटिस भी भेज चुका है।

Untitled-9 copy

मकान के ध्वस्तीकरण का कार्य सिविल लाइंस, ब्रम्हरौली, तेलियरगंज, मम्फोर्डगंज, नैनी, अल्लापुर, बघाड़ा, सलोरी, दारागंज, अलोपीबाग, कीडगंज, फाफामऊ, झूंसी आदि इलाकों में शुरू कर दिया गया है। महाकुंभ को लेकर शहर के विभिन्न मोहल्लों और इलाकों में सड़कों का चौड़ीकरण होना है। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

इसको लेकर भवन स्वामी विरोध भी कर रहे है। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने इस कार्रवाई को लेकर  भवन स्वामियों को नोटिस भी भेज दिया है। अगर बात करे तो अब तक कुल 3191 भवन स्वामियों को नोटिस भेजा गया है। नोटिस के मामले में सबसे ज्यादा नैनी क्षेत्र के रहने वाले लोग शामिल है। नैनी के लेप्रोसी मिशन चौराहा से लेकर स्टेशन, मेवालाल की बगिया चौराहे तक सड़क का चौड़ीकरण किया जाना है।

वहीं एडीए मोड़ से अरैल वाली सड़क का चौड़ीकरण किया जायेगा। नैनी में कुल 1294 भवन स्वामियों को नोटिस भेजा गया है। इसके अलावा जोन पांच में 853 भवन स्वामियों को नोटिस भेजी गई है। पीडीए के अधिकारियों के अनुसार सड़क चौड़ीकरण का कार्य महाकुंभ 2025 से पहले पूरा किया जाना है। कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने सड़क चौड़ीकरण के कार्यों को तेजी से पूरा करने के निर्देश जारी किया हैं।

यहां होगा ध्वस्तीकरण

जोन 1- बम्हरौली से सिविल लाइंस होते हुए तेलियरगंज तक का क्षेत्र। इसमें मम्फोर्डगंज समेत अन्य क्षेत्र भी शामिल हैं।
जोन 2- पुराने शहर के साथ ही कसारी मसारी, झलवा तक का क्षेत्र।
जोन 3- बघाड़ा, अल्लापुर, सलोरी, दारागंज से अलोपीबाग, कीडगंज तक का क्षेत्र।
जोन 4- नैनी का पूरा क्षेत्र।
जोन 5- झूंसी का पूरा क्षेत्र।
जोन 6- फाफामऊ का पूरा क्षेत्र।
भवन स्वामियों को भेजी गई नोटिस

इनको भेजी गई नोटिस

जोन         नोटिसों की संख्या          

जोन-1      202
जोन- 2     288
जोन-3     554
जोन- 4    1294
जोन-5 -    85

यह भी पढ़ें: बहराइच: दुर्गा पूजा पंडाल में तार बदल रहा था युवक, अचानक आ गई बिजली, मौत, कोहराम

संबंधित समाचार