लखनऊ: अब कोई छात्र नहीं होगा साइबर हमलों का शिकार!, खतरों से बचाएंगे मास्टर ट्रेनर
लखनऊ। बच्चों पर साइबर क्राइम का शिकार होने का खतरा बढ़ गया है। इन खतरों से निपटने के लिए समाज कल्याण विभाग ने इंडियन चाइल्ड प्रोटेक्शन फंड (आईसीपीएफ) के साथ मिलकर साइबर सुरक्षा ओर जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत की है। साइबर खतरों से छात्रों को बचाने में मास्टर ट्रेनर अहम भूमिका निभाएंगे।
मोहान रोड स्थित जयप्रकाश नारायण सर्वोदय बालिका विद्यालय के सभागार में बुधवार से दो दिवसीय साइबर सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम की शुरुआत हुई। जागरूकता कार्यक्रम के पहले दिन 'ट्रेन द ट्रेनर' पद्धति से प्रदेश में संचालित 105 आवासीय सर्वोदय व एकलव्य विद्यालयों में से प्रत्येक विद्यालयों के दो शिक्षकों को मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित किया गया।
आईसीपीएफ की ओर से पहले चरण में 10 मंडल के 32 विद्यालयों के 64 शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। मास्टर ट्रेनर छात्र-छात्राओं को साइबर शोषण, ऑनलाइन गतिविधियों के दौरान तनाव का मानसिक स्वास्थ्य पर असर, मोबाइल, टैबलेट और कंप्यूटर आदि को सुरक्षित रखने संबंधी तकनीकी जानकारी एवं कानूनी पहलुओं के बारे में जानकार देंगे। बता दें कि छात्र-छात्राओं को साइबर शोषण से बचाने के लिए समाज कल्याण विभाग व आईसीपीएफ के बीच एमओयू हुआ था।
तीन चरणों में होगा प्रशिक्षण कार्यक्रम
आईसीपीएफ की ओर से तीन चरणों में प्रदेश में संचालित 105 आवासीय सर्वोदय व एकलव्य विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षित करेगा। हर चरण में 10 मंडल के प्रत्येक विद्यालय के दो शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जाएगा। पहले चरण का जागरूकता कार्यक्रम बुधवार और गुरुवार को आयोजित किया गया।
जबकि दूसरा चरण 26-27 को और तीसरा चरण 20-21 नवंबर को होगा। साथ ही प्री-इंटरवेंशन एवं पोस्ट-इंटरवेंशन सर्वेक्षण कर उसके अनुरूप छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग की जाएगी, जिसके माध्यम से उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। विद्यालयों में लिखित सामग्री, विडियो, सॉफ्टवेयर एवं पोस्टर के माध्यम से साइबर यौन शोषण संबंधी मामलों के प्रति जागरूक किया जाएगा।
सभी सर्वोदय विद्यालयों में कंप्यूटर और टैब लैब संचालित की जा रही हैं। ऐसे में बच्चों को तकनीक के साथ साइबर सुरक्षा के प्रति दक्षता भी आवश्यक है -असीम अरुण राज्य मंत्री, समाज कल्याण
यह भी पढ़ें: लखनऊ: दलित गौरव संवाद की समीक्षा करने राजधानी में जुटे कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता
