लखनऊ : लोहिया यूनिवर्सिटी के डॉ. अब्दुल्ला नासिर कॉन्फ्रेंस के लिए अमेरिका रवाना
लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के सहायक प्रोफेसर डॉ. अब्दुल्ला नासिर अमेरिका के बोस्टन स्थित ब्रांड्स यूनिवर्सिटी में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में भाग लेने के लिए अमेरिका रवाना हो गए हैं। जहां वह भारत के सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जाति-आधारित सकारात्मक कार्रवाई की गइराई से जांच पर एक विस्तृत पेपर प्रस्तुत करेंगे।
20 से 22 अक्टूबर 2023 तक आयोजित होने वाले इस सम्मेलन में भारत के मुख्य न्यायाधीश डॉ. धनंजय वाई चंद्रचूड़ मुख्य भाषण देंगे। डॉ. अब्दुल्ला वहां वकीलों, कानूनी विद्वानों, छात्रों और अन्य अंबेडकरवादी संगठनों, शैक्षणिक संस्थानों, सरकारी एजेंसियों से भारत और अन्य देशों में जाति-आधारित व्यवहार के बारे में बात करेंगे।
ज्ञात हो कि डॉ. अब्दुल्ला नासिर ने अपनी पढ़ाई के दौरान राष्ट्रीय महिला आयोग के साथ विशेष रूप से इसी विषय पर काम किया था। भारत के मुख्य न्यायाधीश के साथ इस अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में डॉ. अब्दुल्ला नासिर की भागीदारी पर डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय में खुशी का माहौल है। इससे यूनिवर्सिटी का नाम भारत समेत पूरी दुनिया में रोशन हो रहा है। ज्ञात हो कि डॉ. अब्दुल्ला नासिर अपने विश्वविद्यालय में पढ़ाने के साथ-साथ स्नातक और स्नातकोत्तर छात्रावास के एसोसिएट वार्डन के रूप में भी कार्यरत हैं। उनकी शिक्षा से अनेक छात्र पीसीएसजे में सफलता प्राप्त कर देश की विभिन्न अदालतों में न्यायिक सेवाएं दे रहे हैं।
डॉ. अब्दुल्ला नासिर सामाजिक कार्यकर्ता अब्दुल नासिर के बेटे हैं। उनके अमेरिका सम्मेलन में जाने पर विक्रमादित्य मार्ग स्थित क्रिश्चियन कॉलोनी में भी खुशी का माहौल है। लॉरेटो कालेज की अध्यापिका और क्रिश्चियन कॉलोनी वेलफेयर महिला समिति की अध्यक्षा इव भारा रानी व अन्य ने अपनी मुबारकबाद पेश की है।
ये भी पढ़ें -शारदीय नवरात्रि : देवी दुर्गा के षष्टम स्वरुप मां कात्यायनी का पूजन कर रहे भक्त, लग रहा शहद का भोग
